Saturday 3 July 2021

जो चीज फंडी के काबू की नहीं होती, वह उसको स्थितप्रज्ञ पाळी की तरह बाई-पास के रास्ते से नियंत्रित करता है!

विशेष: इस लेख को एक Case Study की तरह पढ़ें| पढ़िए कि पंजाब के जून 1984, हरयाणा के फरवरी 2016 व् दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में क्या समानता है व् किस फ्रंट पर किसान आंदोलन इस लेख के लिखे जाने के वक्त तक फंडी को मुद्धे-मुंह मार रहा है| 


फंडी को निर्धारित है कि उसको खुद को जमाए रखने या जमाने के लिए उदारवाद नहीं चाहिए, इसलिए वह उदारवादी ताकतों को खत्म करने हेतु बाई-पास के रास्ते ले के लड़ाई लड़ता है| कुछ इस तरह से कि जैसे गाय-भैंसों का स्थितप्रज्ञ पाळी गाय-भैंसों के भागते झुंड को रोकने के लिए उनके पीछे दौड़ने की बजाए, भागते झुंड से थोड़ी दूरी रखते हुए, उनके आगे निकल के, आगे आ के रोकता है| इसका अर्थ यह कदापि नहीं है कि उदारवाद आधारित इंसान स्थितप्रज्ञ पाळी की तरह काम नहीं करना जानता; जानता होता है बशर्ते उसको दुश्मन सही से पहचाना जाए| तीन उदाहरणों से समझते हैं:   


1) 1984 के दंगे, तथाकथित आतंकवाद व् खालिस्तान: संत भिंडरावाला जी ने "आनंदपुर साहिब रिजोलुशन" लागू करवाने हेतु मुहीम शुरू की तो फंडी को पहले से ही निर्धारित था कि यह "सेण्टर की बजाए राज्यों को ज्यादा राइट्स देने वाला अमेरिका-यूरोप के उदारवाद पर आधारित रिजोलुशन" इंडिया में स्वीकृत होने दिया तो उनकी "वर्णवाद आधारित अलगाववाद वाली सामंती सोच" को फिर कोई नहीं पूछेगा| इसलिए संत भिंडरावाला को रोकने हेतु, इन्होनें जगजीत सिंह चौहान के जरिए "खालिस्तान" की स्थापना करवा कर, खालिस्तान का हवाई मुद्दा इस युद्धस्तर पर शुरू करवाया कि जनता को संदेश गया जैसे संत भिंडरावाला ही खालिस्तान मांग रहे हों| यानि स्थितप्रज्ञ पाळी की तरह असल मुद्दा ही खत्म करवा दिया व् एक संत जैसे बंदे व् उदारवाद पर आधारित पूरे सिख धर्म को ही कुछ सालों के लिए तो खुड्डे-लाइन ही लगा दिया था| अन्यथा खोजने पर चलता है कि संत भिंडरावाला के ना किसी भाषण में, ना किसी लेखन में, ना किसी कोर्ट-कचहरी-थाने में; कहीं ऐसा जिक्र नहीं है कि उन्होंने "आनंदपुर साहिब रिजोलुशन" के सिवाए कहीं खालिस्तान की मांग उठाई हो| यह मांग शुद्ध रूप से फंडी के खड़े किये मोहरे जगजीत सिंह चौहान व् ग्रुप की थी| 


2) "जाट (आर्य-सिख-मुस्लिम-बिश्नोई) -रोड़-त्यागी आरक्षण मुहीम" व् फरवरी 2016 के हरयाणा दंगे: उदारवाद की नजर से सबको बराबर तोलना इसको बोलते हैं कि सन 2012 के इर्दगिर्द हरयाणा के तब के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनरल केटेगरी के गरीब तबके को आरक्षण देने हेतु उसके दो ग्रुप बना दिए, एक "बनिया, गैर-त्यागी-ब्राह्मण, अरोड़ा-खत्री, राजपूत" व् एक में "जाट (आर्य-सिख-मुस्लिम-बिश्नोई), रोड़, त्यागी ब्राह्मण" और दोनों को 10-10% आरक्षण दे दिया| परन्तु पक्षपाती फंडियों की सरकार आते ही हूबहू पैमानों पर बने इस आरक्षण फार्मूला की पहली केटेगरी का आरक्षण तो आज भी जारी है परन्तु दूसरी केटेगरी का खत्म कर दिया या करवा दिया| जिसको ले कर हरयाणा में आरक्षण के खत्म हो चुके मुद्दे का जिन्न फिर से बाहर निकलता है| क्योंकि फंडी को निर्धारित है कि उदारवाद को आगे या बराबर नहीं आने देना है, (वजह वही ऐसा होने दिया तो उनकी "वर्णवाद आधारित अलगाववाद वाली सामंती सोच" को फिर कोई नहीं पूछेगा) इसलिए जब यह आरक्षण मुद्दा हरयाणा में फिर से उठा तो फंडियों ने वही स्थितप्रज्ञ पाळी वाला रास्ता लिया व् जैसे 1984 में संत भिंडरावाला के सामने जगजीत सिंह चौहान व् ग्रुप को खड़ा किया था, ऐसे ही हरयाणा में राजकुमार सैनी, रोशनलाल आर्य, मनीष ग्रोवर, अश्वनी चोपड़ा समेत खुद मनोहरलाल खटटर "कंधे से नीचे मजबूत, ऊपर कमजोर" सरीखे बयानों के साथ उतार दिए गए| 10 दिन से रोड जाम किये बैठे जाट (आर्य-सिख-मुस्लिम-बिश्नोई) -रोड़-त्यागी समेत समाज के किसी भी हिस्से से रोडसाइड खड़े किसी भी ट्रक-कार वाले से एक सुई तक छीनने की भी कोई घटना नहीं हुई तो संघी गैंग के 400 के करीब हरयाणा से बाहर वाले नंबरों वाले गुंडे व् राजकुमार सैनी द्वारा बनाई गई तथाकथित "ओबीसी ब्रिगेड" ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया व् शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे प्रदर्शन को ही derail कर दिया| आंदोलन जहाँ रोड़ व् त्यागियों के लिए भी अंत में सारी किरकिरी व् बदनामी फूटी जाट समाज के सर| यानि ना फंडी आगे आया ना फ्रंट लिया परन्तु इस आवाज की दोबारा उठने की संभावना रखने वाले जाट समाज के मत्थे ही भूंड जड़वा दी| 


3) तीन काले कृषि कानून व् 2020-21 का किसान आंदोलन: लगता है कि जून 1984 व् फरवरी 2016 की सीखें व् अनुभव अपना काम कर रहे हैं| तभी इस आंदोलन का भी 1984 व् 2016 जैसा हाल करने की फंडी की दर्जनों कोशिशें मुद्धे-मुंह गिरती आ रही हैं| क्योंकि इस तीसरे केस के आप सभी साक्षी हैं तो इसमें फंडी के खड़े किये जगजीत सिंह, राजकुमार, रोशनलाल, मनीष, अश्विन व् मनोहरलाल कौन-कौन हैं; आप भलीभांति पकड़ पा रहे होंगे| बस इनको ऐसे ही पकड़ के defuse करने हेतु सरजोड़ के चलते रहिए, तो अबकी बार फंडी के सामंतवाद पर आपका उदारवाद अवश्यम्भावी जीतेगा| 


जय यौद्धेय! - फूल मलिक      


No comments: