आज्या बैरी टेम काढले दोनूं हँस बतळावांगे
अपने कल्चर के मूल्यांकन का अधिकार दूसरों को मत लेने दो अर्थात अपने आईडिया, अपनी सभ्यता और अपने कल्चर के खसम बनो, जमाई नहीं!
Monday, 23 September 2024
बैरी , बाजरा और बुलावा
Wednesday, 18 September 2024
"थारा तो सिर्फ दीवा था! तेल और बती तो मेरी आपणी थी "!🤣🤣🤣
वर्ष 1960, 61.... मैंने जाट हीरोज मेमोरियल एंगलो संस्कृत हायर सेकेंडरी स्कूल रोहतक आठवीं क्लास में दाखिला लिया कोई खास ज्ञान नहीं था, छोटे-छोटे बच्चे थे, हमने देखा कि प्रातः प्रातः सुबह एक नेताजी वाली ड्रेस में हाथ में छड़ी लिए हुए एक सुंदर व्यक्तित्व का धनी,उसके पीछे-पीछे एक बंदूक वाला खाकी ड्रेस में और उनके साथ एक जर्मन शेफर्ड अल्सेशन कुत्ता प्रतिदिन स्कूल के ग्राउंड में देखा करते थे।हम उस समय फुटबॉल ग्राउंड में जाते थे, बहुत वक्त से सुबह-सुबह हाथ अंधेरे प्रैक्टिस करते थे। उस समय मेरे साथी फुटबॉल खिलाड़ी महावीर हुड्डा, मेरे ही गांव का मेरा फुटबॉल गोलकीपर भगवान सिंह, मेरे साथ लडायन गांव का मेरा साथी खिलाड़ी राजरूप सिंह, अतर सिंह बाल्मीकि, ताले राम, वीरेंद्र सिंह, जगबीर खेड़ी आसरा, चांद, ओम प्रकाश, भगता भागी बिरोहड़, पहलवान वेदपाल मोर हमारी फुटबॉल टीम का बैक, दयानंद सांगवान, इत्यादि ग्राउंड में खेलते थे,और कभी-कभी हमारे कोच फुटबॉल इंचार्ज श्री रन सिंह नरवाल जी कथुरा उनसे ग्राउंड में खड़े होकर वार्तालाप किया करते थे। एक दिन हमने हमारे फुटबॉल इंचार्ज कोच से हिम्मत करके मैंने पूछ ही लिया कि गुरुजी यह कौन है? उस दिन हमने पहली दफा जाना उस व्यक्ति के बारे में! अब जब आज के नेताओं को देखते हैं तो वह शख्सियत बड़ी याद आती है काश कि आज के युग में भी जिंदा होती! उन दिनों में पार्टीयों को कोई नहीं पूछता था नेता के कार्यकलाप की ही प्रशंसा होती थी, आजकल कल के नेताओं की तरह नहीं कि जितना बड़ा बदमाश उतना अच्छा नेता?????
पोस्ट छोटूराम इरा में चौधरी लहरी सिंह की गिनती रोहतक जिले के प्रभावशाली नेता और अग्रणी नेताओं मैं होती रही है!
असुलों के!सिद्धांतों के पक्के! मज़बूत इरादे!
1965 के भारत पाक युद्ध के उपरांत इंदिरा जी ने पंजाबी सूबे के मसले को सुलझाने के लिए सरदार हुकम सिंह की अध्यक्षता मैं एक कमेटी कांस्टिट्यूट की और इस कमेटी में हरयाणा के पक्ष के प्रतिनिधित्व के लिए चौधरी बंसीलाल और चौधरी लहरी सिंह को बतौर मेंबर रखा!
उस समय चौधरी बंसीलाल राज्य सभा के सदस्य थे और चौधरी लहरी सिंह जनसंघ के सिंबल " दीये " पर रोहतक संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए थे!
पंजाबी सूबे की मांग के मामले में जनसंघ पार्टी की सोच अकालियों की सोच से भिन्न थी! अकाली अलग पंजाबी सूबे की मांग कर रहे थे और जनसंघ की मांग थी कि " महापंजाब " का गठन किया जाये जिसमें सिख अल्पमत में आ जाएँ और पंजाबी हिन्दू का बहुमत हो!
पर चौधरी लहरी सिंह की इस मामले में सोच अलग थी! उनकी शुरू से ही सोच थी कि अगर स्वतंत्र हरयाणा प्रदेश का गठन कर दिया जाये तो हरयाणा वासियों के हित अधिक सुरक्षित रहेंगे! अपनी इस सोच पर वो अडिग रहे और हुकमसिंह कमेटी में चौधरी लहरी सिंह ने अलग हरयाणा प्रदेश के गठन की मांग की! 👍👍👍 चौधरी रणबीर सिंह संविधान सभा के सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिताजी भी उन दिनों में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे जबकि पार्टियां अलग थी। इस रोहतक क्षेत्र की यही एक विशेषता थी की मिलकर चलना आपसी भाईचारा प्रेम सद्भाव समाज सेवा सरोपरी माना जाता था।
हालांकि उस दौर में बहुत से कोंग्रेसी भी अलग हरयाणा प्रदेश की मांग के बारे में मुखर नहीँ थे!🫢🫢🫢
चौधरी लहरी सिंह की इस सोच की, इस विचारधारा की, उस समय की जनसंघ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आलोचना की! उनका विरोध किया! उनको उलाहना दिया कि हमारे चुनाव चिन्ह दीये पर निर्वाचित हो हमारा ही विरोध!🫢🫢🫢
चौधरी लहरी सिंह बहुत ही सपष्ट, निर्भीक, मज़बूत जनाधार और सिद्धांतों के पक्के नेता थे!
उनका जवाब था!" थारा तो सिर्फ दीवा था! दीये में तेल और बत्ती तो मेरी आपणी थी!"
ज़ाहिर था चुनाव उन्होंने अपने जनाधार एवं लोकप्रियता के दम पर जीता था ना क़ि जनसंघ पार्टी के दम पर!
इतने निर्भीक थे हमारे पूर्वज़!
सलाम ऐसे निर्भीक और परिपक्व सोच के नेताओं को!
आज़के फसली बटेर इन बुज़ुर्गो से कोई प्रेरणा ले सकें तो उनका भी कल्याण हो जाये! उनके पाप कट जाएँ!
आज समय की मांग है की इन विदेशी यूरेशियन नस्ल के भारतवर्ष के झूठे, लुच्चे लफंगे, बदमाश, बलात्कारी, व्यभिचारी, दुराचारी, भ्रष्टाचारी शासको को इस देश से जड़ मूल से उखाड़ कर फेंकने की आवश्यकता है।
प्रधान धनखड़ खाप, कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत।
Thursday, 12 September 2024
कुत्तुब्बुद्दीन ऐबक बनाम दादावीर चौधरी जाटवान मलिक जी गठआळा (गठवाला)
बैटल ऑफ हांसी - 13 सिंतबर 1192 AD - सर्वखाप बनाम कुतुबमीनार बनवाने वाले कुत्तबुद्दीन ऐबक
कुत्तुब्बुद्दीन ऐबक बनाम दादावीर चौधरी जाटवान मलिक जी गठआळा (गठवाला) - आज उस देदीप्यमान दिवस की बेला पर ऐतिहासिक literary तथ्यों के साथ विशेष प्रस्तुति!
सन् 1192 ई० में मोहम्मद गौरी ने दिल्ली के सम्राट् पृथ्वीराज चौहान को तराइन के स्थान पर युद्ध में हरा दिया और दिल्ली पर अधिकार कर लिया। मोहम्मद गौरी ने अपने सेनापति कुतुबुद्दीन ऐबक को दिल्ली का शासन सौंप दिया और स्वयं गजनी लौट गया । कुतुबुदीन ऐबक ने आम जनता पर तरह तरह के कर लगा दिए और अत्याचार करने शरू कर दिए जाटो को ये अत्याचारी अधर्मी नया शासक सहन नही हुआ और उन्होंने खाप-यौधेय दादावीर जाटवान मलिक जी के नेतृत्व में विद्रोह कर दिया। जाट इतिहास पृ० 714-715 पर ठा० देशराज ने दादावीर जाटवान के विषय में लिखा है कि इसी समय हांसी के पास दीपालपुर में गठवालों ने अपने नेता दादावीर जाटवान मलिक के साथ कुतुबुदीन ऐबक के सेनापति नुसुरतुदीन को हांसी में घेर लिया और मार दिया। गठवाले उसे भगाकर अपने स्वतन्त्र राज्य की राजधानी, हांसी को बनाना चाहते थे। इस खबर को सुन कर कुतुबुद्दीन पूरी सेना लेकर एक ही रात में 12 फसरंग (ध्यान रहे 1 फसरंग 12 km के बराबर होती हैं ) का सफर करके अपने सेनापति का बदला लेने के लिए हांसी पहुंचा
(“हसन निजामी जो कुतुबुद्दीन के दरबारी लेखक थे जो अपनी किताब तुमुल सिमिर / Taju-l Ma-asir में pp 218 पे लिखते हैं जिसका इंग्लिश अनुवाद :- " When the 3rd day of honoured month of Ramazan, 588 H ( according to today that is 13th of September 1192 AD ), the season of mercy and pardon, arrived, fresh intelligence was received at the auspicious Court, that the accursed Jatwan, having admitted the pride of Satan into his brain, and placed the cup of chieftainship and obstinacy upon his head, had raised his hand in fight against Nusratu-d din, the Commander, under the fort of Hansi, with an army animated by one spirit." Digressions upon spears, the heat of the season, night, the new moonday , and the sun. — Kutbu-d din mounted his horse, and " marched during one night twelve parasangs.") ”
तो दादावीर जाटवान मलिक ने संख्याबल और हथियारों की कमी को देखते हुए छापामार युद्ध कौशल का प्रयोग किया, धीरे धीरे कुतुबुदीन को अपने चक्रव्यूह खानक की पहाड़ियों (जिस आजकल डाडम या तोशाम की पहाड़िया कहा जाता हैं) जिसमे संख्याबल महत्वहीन हो गया दोनों सेनाये 3 दिन 3 रात तक अपना अपना युद्ध कौशल दिखाती रही खुद Taju-l Ma-asir /तुमुल सिमिर के मुस्लिम लेखक हसन निजामी आगे लिखते हैं “The armies attacked each other " like two hills of steel, and the field of battle became tulip-dyed with the blood of the warriors." — The swords, daggers, spears, and maces struck hard. - The locals were completely defeated, and their leader Jatwan slain but he showed tremendous bravery.”
युद्ध बहुत घमासान हुआ जैसे दो पहाड़ आपस में टकरा गए हों। धरती रक्त से लाल हो गई थी। बड़े जोर के हमले होते थे |जाट थोड़े थे पर फिर भी वो खूब लड़े| सुल्तान स्वयं घबरा गया। जाटवान ने उसको निकट आकर नीचे उतरकर लड़ने को ललकारा। किन्तु सुल्तान ने इस बात को स्वीकार न किया। जाटवान ने अपने चुने हुए साथियों के साथ हमारे गोल में घुसकर उन्हें तितर-बितर करने की चेष्टा की और मारा गया |
एक अत्याचारी की खिलाफ पहली तलवार उठाने वाला योद्धा दुर्भाग्य से तीसरे दिन, रात को युद्ध में शहीद गया| बेशक हार हुई पर गुलाम वंश यह मुस्लिम बादशाह युद्ध में हुई इस अप्रत्याशित क्षति को देखकर बोला कि “अगर मैं इस यौद्धा को संधि करके बहका लेता तो अपने साम्राज्य का बहुत विस्तार कर सकता था” और दिल्ली को राजधानी बनाने का विचार त्याग कर लाहौर चला गया| जाटवान के बलिदान होने पर गठवालों ने हांसी को छोड़ दिया और दूसरे स्थान पर आकर गोहाना के पास आहुलाना, छिछड़ाना आदि गांव बसाये। वीर जाटवान के बेटे हुलेराम ने संवत् 1264 (सन् 1207 ई०) में ये गांव बसाये| जाटवान मलिक के मारे जाने के बाद शाही सेना ने भयंकर तबाही मचाई जिससे गठवालो का यह गढ़ टूट गया, हजारों परिवारों को दूर जा कर बसना पड़ा। इसके बाद मलिक जाट अलग अलग दिशाओं में विभक्त हो कर उत्तरी भारत में फ़ैल गया। एक शाखा गोहाना, सोनीपत, पानीपत,रोहतक के आस पास फ़ैल गई। काफी संख्या में मलिक यमुना पार कर शामली, बडोत,मुज्जफर नगर,मेरठ तक बस गए, एक शाखा बीकानेर नागौर में जा बसी जिन्हें अब गिटाला, गथाला, गाट, घिटाला नाम से भाषा भेद के कारण जाना जाता है, इसी तरह एक शाखा बहादुरगढ़,दिल्ली,नोएडा,गाजियाबाद तक गई।वर्तमान में यदि सीमाओं को हटा कर बात की जाए तो गठवाला को 640 गांव का सबसे बड़ा खेड़ा भी कहा गया है, आज गठवाला गौत को मलिक के अलावा 12 से ज्यादा नामों से जाना जा सकता है।
दादा वीर जाटवान मलिक अपने हजारों साथियों के साथ बलिदान हुए और अपने वीरतापूर्ण जीवन के साहस एवं शौर्य से उन्होंने अपने पूर्वजों को गौरवान्वित किया जो सदा ही आने वाली नस्लो के लिए प्रेरणापुंज की तरह काम करता रहेंगा। यह बात शत-प्रतिशत सही है कि जिस कौम का इतिहास लिपिबद्ध नहीं होता, वह मृतप्राय हो जाती है। उसका स्वाभिमान और गौरव नष्ट हो जाता है। आज सर्वखाप के समाजों में गौरव और स्वाभिमान की भावना पैदा करने के लिए अति आवश्यक है कि ऐसे यौधेयों-यौधेयाओं की गौरवगाथाओं को लिपिबद्ध कर प्रचारित किया जाए, जिन्होंने अपनी अणख व् धरती हेतु और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए सर्वशः बलिदान कर दिया ताकि आने वाली संतान संरक्षित और गौरव का अनुभव कर सके।
संदर्भग्रन्थ / रेफ्फेरेंस :-
1. The history of India : as told by its own historians. Sir H. M. Elliot Edited by John Dowson, 1867 Volume II/V. Taju-l Maasir of Hasan Nizami
2. Qanungo, Kalika Ranjan (2017). History Of The Jats: A Contribution To The History Of Northern India. Gyan Books. ISBN 978-93-5128-513-7.pp 16 ,17
3. Said, Hakim Mohammad (1990). Road to Pakistan: 712-1858. Hamdard Foundation Pakistan. ISBN 978-969-412-140-6.
4. Jain, Meenakshi (2011-01-01). THE INDIA THEY SAW (VOL-2): Bestseller Book by Meenakshi Jain: THE INDIA THEY SAW (VOL-2). Prabhat Prakashan. p. 240. ISBN 978-81-8430-107-6.
5. Elliot, Sir Henry Miers (1869). The History of India, as Told by Its Own Historians: The Muhammadean Period; the Posthumous Papers of H. M. Elliot. Akbar Badauni. Susil Gupta (India) Private. pp. 71–72.
6. Habibullah, Abul Barkat Muhammud (1961). The Foundation of Muslim Rule in India: A History of the Establishment and Progress of the Turkish Sultanate of Delhi, 1206-1290 A.D. Central Book Depot. p. 62.
7. A Comprehensive History of India: The Delhi Sultanat (A.D. 1206-1526), ed. by Mohammad Habib and Khaliq Ahmad Nizami. People's Publishing House. 1970. p. 171.
8. James tod (1920). Annals and Antiquities of Rajasthan: Or The Central and Western Rajput States of India. H. Milford, Oxford University Press. p. 1164.
9. Rose, Horace Arthur (1999). A Glossary of the Tribes and Castes of the Punjab and North-West Frontier Province. Low Price Publications. p. 359. ISBN 978-81-7536-152-2.
10. Srivastava, Ashirbadi Lal (1953). The Sultanate of Delhi: Including the Arab Invasion of Sindh, 711-1526
11. जाट वीरो का इतिहास – दलीप सिंह अहलावत pp 273
12. A.K. Majumdar (1956). Chaulukyas of Gujarat. Bharatiya Vidya Bhavan. OCLC 4413150. Pp 144
13. R. B. Singh (1964). History of the Chāhamānas. N. Kishore. OCLC 11038728.pp 213
14. Rima Hooja (2006). A History of Rajasthan. ISBN 9788129108906.pp 291
15. S.H. Hodivala (1979). Studies in Indo-Muslim History: A Critical Commentary on Elliot and Dowson's History of India as Told by Its Own Historians. Pp 179
16. 15. Srivastava, Ashok Kumar (1972). 1.The Life and Times of Kutb-ud-din Aibak. Govind Satish Prakashan.A.K. Majumdar 1956, pp. 143–144. 2. Disintegration of North Indian Hindu States, C. 1175-1320 A.D. Purvanchal Prakashan. pp. 87–89.
Wednesday, 4 September 2024
खाप के प्रधान नही खाप महत्वपूर्ण होती है!
खाप के प्रधान नही खाप महत्वपूर्ण होती है! व्यक्ति नही सामूहिकता महत्वपूर्ण होती है! समस्या है कि हम व्यक्ति की तरफ जा रहे हैं सामूहिकता की तरफ नही!
Tuesday, 3 September 2024
पगड़ी बांधने की प्रथा सिर्फ व्यक्ति को आदर देने की प्रथा ही नहीं है, बल्कि उन्हें नेतृत्व प्रदान करने की संज्ञा भी है
इलियट ने 1830 में जाटों के लिए लिखा है कि "पगड़ी बांधने की प्रथा सिर्फ व्यक्ति को आदर देने की प्रथा ही नहीं है, बल्कि उन्हें नेतृत्व प्रदान करने की संज्ञा भी है।"
Sunday, 1 September 2024
विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस कराते थे कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं!
ऐसा खुद उनका अपना ही एक पूर्व कार्यकर्ता कोर्ट में एफिडेविट दे कर बोल रहा है
इस खबर से जुड़ी हुई हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर का लिंक कमेंट बॉक्स में दिया जा रहा है जिसमें कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा के ऊपर हमला बोला है
पढ़िए पत्रकार पंकज चतुर्वेदी की यह पोस्ट -
'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक पदाधिकारी, यशवंत शिंदे ने भारतीय राज्य महाराष्ट्र में नांदेड़ अदालत में एक हलफनामा दायर किया है कि वह बम विस्फोट प्रशिक्षण का गवाह था और आरएसएस देश भर में बम विस्फोटों में शामिल था।
यशवंत शिंदे ने हलफनामे में कहा कि आरएसएस भारत में सभी बम विस्फोट कर रहा था।
“1999 में, जब आवेदक महाराष्ट्र में था, इंद्रेश कुमार ने उससे कहा कि वह कुछ लड़कों को पकड़कर जम्मू ले जाए जहाँ उन्हें आधुनिक हथियारों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए लड़कों का चयन करने के लिए ठाणे (महाराष्ट्र) में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की राज्य स्तरीय बैठक हुई। उस बैठक में आवेदक का परिचय नांदेड़ के एक हिमांशु पांसे से हुआ। उस समय हिमांशु पांसे गोवा में विहिप के पूर्णकालिक कार्यकर्ता थे। उन्हें और उनके 7 दोस्तों को प्रशिक्षण के लिए चुना गया था। आवेदक हिमांशु और उसके 7 दोस्तों को लेकर जम्मू गया। वहां उन्होंने भारतीय सेना के जवानों से आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त किया,” हलफनामे में लिखा है।
“इन दो व्यक्तियों ने आवेदक को सूचित किया कि बम बनाने का एक प्रशिक्षण शिविर शीघ्र ही आयोजित होने वाला था और उसके बाद, पूरे देश में बम विस्फोट करने की योजना थी। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि देश के विभिन्न भागों में अधिक से अधिक बम-विस्फोट करने की जिम्मेदारी उन्हें लेनी चाहिए। वे चौंक गए लेकिन अपने चेहरे पर नहीं दिखा और उनसे हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा कि क्या यह 2004 के लोकसभा चुनाव की तैयारी थी। उन्होंने जवाब नहीं दिया, ”हलफनामे में लिखा है।
हलफनामे के मुताबिक एक राकेश धावड़े उसे ट्रेनिंग के स्थान पर लाकर वापस ले जाता था. वह वही धावड़े था जिसे बाद में मालेगांव 2008 विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया गया था। “प्रशिक्षण के बाद आयोजकों ने विस्फोटों की रिहर्सल करके बमों का परीक्षण करने के लिए प्रशिक्षुओं को एक वाहन में एक सुनसान वन क्षेत्र में ले गए। प्रशिक्षु एक छोटा गड्ढा खोदते थे, उसमें टाइमर के साथ बम लगाते थे, उसे मिट्टी और बड़े शिलाखंडों से ढँक देते थे और बम को विस्फोट कर देते थे। उनके परीक्षण सफल रहे। हलफनामे में कहा गया है कि बड़े विस्फोट हुए और पत्थरों को लंबी दूरी तक फेंक दिया गया।
हलफनामे के अनुसार, आवेदक कई बार नांदेड़ गया और हिमांशु पानसे को बम-विस्फोट में शामिल न होने के लिए मनाने की कोशिश की, क्योंकि यह चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए संघ परिवार की साजिश थी। “आरएसएस और भाजपा नेताओं ने जानबूझकर इस परियोजना में आवेदक को शामिल किया था क्योंकि वे जानते थे कि अगर वह चाहता तो वह पूरे देश में विस्फोट कर सकता है। उनका महाराष्ट्र में 'गर्जना', जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, असम और यूपी में 'हिंदू युवा छात्र परिषद', कर्नाटक में 'श्री राम सेना' और पश्चिम बंगाल में तपन घोष जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ संपर्क था।" हलफनामा पढ़ें।
“अगर वह चाहता तो 500-600 बम विस्फोट कर सकता था। लेकिन जैसा कि वह नेताओं के गुप्त इरादों को जानता था, उसने उनकी योजना को विफल कर दिया और उसे सफल नहीं होने दिया। उन्होंने तपन घोष को नेताओं की गलत मंशा के बारे में भी आश्वस्त किया। तपन घोष ने उनकी बात मान ली और इन नापाक हरकतों से खुद को दूर कर लिया। इसी तरह कर्नाटक के श्री राम सेना के प्रमोद मुतालिक जो तपन घोष के करीबी थे, उन्होंने भी कुछ नहीं किया। इस प्रकार, आवेदक ने आरएसएस और भाजपा की विनाशकारी योजना को विफल कर दिया और कई निर्दोष हिंदुओं, मुसलमानों और ईसाइयों की जान बचाई, ”हलफनामे में कहा गया है।
“चूंकि आरएसएस और विहिप की पूरे देश में विस्फोट करने की योजना उतनी सफल नहीं थी जितनी उम्मीद की जा रही थी कि भाजपा को राजनीतिक रूप से फायदा नहीं हुआ। नतीजतन 2004 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला। मिलिंद परांडे जैसे व्यक्ति जो मुख्य साजिशकर्ता थे, डर गए और भूमिगत हो गए, लेकिन वे गुप्त रूप से साजिश रचते रहे। भूमिगत रहकर उन्होंने देश भर में कई बम-विस्फोट किए और पक्षपाती पुलिस और एक तरफा मीडिया की मदद से मुसलमानों पर दोष मढ़ दिया। इससे उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में मदद मिली।'
हलफनामे के मुताबिक, 2014 में बीजेपी ने केंद्र की सत्ता हासिल की और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. इसके परिणामस्वरूप विहिप और आरएसएस से संबंधित सभी भूमिगत विनाशकारी ताकतें अचानक सक्रिय हो गईं। "आवेदक देख सकता था कि पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, आदि में आतंकवादी विरोधी-संवैधानिक गतिविधियों के पीछे वही लोग थे और जानबूझकर पूरे देश में अविश्वास और भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे।"
हलफनामे के अनुसार, आवेदक इस मामले में एक महत्वपूर्ण गवाह है, क्योंकि वह इस मामले में शामिल आरोपियों के साथ सिंहगढ़ में आतंकी प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुआ था। "इसके अलावा, जहां तक आवेदक को पता है, इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता जैसे। 1) मिलिंद परांडे, 2) राकेश धवाडे, जो पुणे के पास सिंहगढ़ में प्रशिक्षण शिविर के मुख्य आयोजक थे और 3) रवि देव (मिथुन चक्रवर्ती) जिन्होंने आरोपियों को बम बनाने का प्रशिक्षण दिया था, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है और उन्हें आरोपी बनाया गया है। इस मामले में।"
हलफनामे के अनुसार, मिलिंद परांडे वर्तमान में विहिप के 'केंद्रीय संघटक' (राष्ट्रीय आयोजक) हैं। वह विहिप के मुख्य कार्यालय आर.के. पुरम, नई दिल्ली। राकेश धवाडे पुणे के रहने वाले हैं। उन्हें मालेगांव 2008 विस्फोट मामले और कुछ अन्य विस्फोट मामलों में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर है। रवि देव (मिथुन चक्रवर्ती) हरिद्वार में रहते हैं और उनका मोबाइल नंबर 9411786614 है।
हलफनामे में, आवेदक ने कहा है कि जिन तीन व्यक्तियों का उल्लेख किया गया है, वे 2006 के नांदेड़ विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। "आवेदक अनुरोध करता है कि उन्हें इस मामले में आरोपी बनाया जाए और उन पर मुकदमा चलाया जाए।" हलफनामे में कहा गया है।'
Pankaj Chaturvedi
Source: https://www.facebook.com/share/p/VyV6XG3ms1b8AMUN/?mibextid=oFDknk