Tuesday, 21 January 2025

धर्मगुरु इसको बोलते हैं

 कल ही ट्रम्प ने शरणार्थियों को अमेरिका से बाहर करने की बात कही व् आज ही इस ईसाई बिशप ने ट्रम्प को उसके आगे ही उसके इस निर्णय को गलत भी कह दिया व् इसको नहीं करने की भी कही| और एक तथाकथित ये हमारे यहाँ के धर्मगुरु हैं, दस-ग्यारह साल हो लिए मोदी-शाह-बीजेपी-आरएसएस ने देश में हिन्दू-मुस्लिम, इस बनाम उस आदि किए हुए; कहने की तो छोड़िये, बताईए ऐसे मोदी के सामने खड़ा हो के कौनसे ने उसको इन बातों पे फटकारा है जैसे यह लेडी बिशप फटकार रही है? बस इसीलिए यह देश विकसित हैं| 


हमारे यहाँ तो यह काम एक हमारे खाप-चौधरी ही करते हैं जैसे जुलाई 2023 में मेवात कांड नहीं होने दिया, इसका सबसे बड़ा उदाहरण दादा चौधरी ओमप्रकाश जी धनखड़ हैं; दादा चौधरी राजपाल जी कलकल हैं; व् इन्हीं जैसे कई और; या उत्तर-पश्चिम भारत की किसान-यूनियनें ऐसा करती हैं जैसे उसी वक्त सुरेश कोथ जी ने हाँसी मसले में फंडियों को फटकार के हड़का दिया था कि कोई हाथ लगा के दिखाए मुस्लिम भाइयों को और यही लोग किसानी के साथ-साथ इन मसलों पर स्टेट-सेंटर सरकारों को खुला सुनाते हैं| 


यानि इस वीडियो से एक अस्सेस्मेंट इस बात की ले लीजिये कि हमारे *खाप वाले* हों या *किसान यूनियन वाले* या फिर *उज़मा बैठक वाले*; वह इस नस्लीय मामले में अमेरिकन स्टैण्डर्ड की सोच के लोग हैं या कहिये कि ग्लोबल स्टैण्डर्ड के हैं| 


जय यौधेय! - फूल मलिक