Saturday 20 April 2024

प्रण लो कि किसी भी ऐसी बात में शामिल नही होगे जो अंधविश्वास फैलाती हो!

 चरखी दादरी के पास एक गांव है नौसवा! जिले की सीमा पर है! खेती किसानी करने वाले सम्पन्न और अच्छे लोगों का गांव है! लगभग सौ साल पहले इस गांव में एक परिवार में एक जवान मौत हो गई! मरने वाले का भाई और मां बच गए! मां के सामने जब एक जवान बेटा जाता है तो आप समझ सकते हो! मां भयभीत हो गई कि कहीं दूसरे बेटे को कुछ हो गया तो और दिल कांप गया! मरने वाले बेटे को शांति कैसे मिले! एक मां ये चाहती है कि उसके बेटे को मरने के बाद भी तकलीफ ना हो तो किसी ने बताया कि उसकी आत्मा को शांति तब मिलेगी जब देशी घी से बना चूरमा फलां व्यक्ति को झूलते हुए खिलाया जाए तो शांति मिलेगी और ये चूरमा उसके बेटे तक पंहुच जाएगा! मां का दिल अपना खून भी बेटे को पिलाना चाहती है बस बेटे का भला हो जाए ये तो चूरमा था! ये शर्त थी कि चूरमा दूसरा भाई खिलाएगा! वो दुखी भाई के मरने से और मां की बातों से और दुखी! अंत में वो तैयार हो गया मां की सन्तुष्टि के लिए और नीयत समय पर ऐसा किया गया! एक खाट को पेड से लटकाया गया और उस पर उस व्यक्ति को बिठाया गया जिसने चूरमा खाना था और झुलाया गया! जब वो उसकी तरफ आया तो उसने उसको चूरमा खिलाने की कोशिश की लेकिन उसने मुंह फेर लिया! दोबारा फिर कोशिश की तो फिर मुंह फेर लिया! एक तो भाई की मौत मां की मानसिक स्थिति और उसके मुंह फेरने से वो बेहद दुखी था! उसने सोचा नाश तो हो ही लिया उसने उस व्यक्ति को नीचे गिराया और लात घूंसों से उसका स्वागत किया! पहले से ही दुखी था बोला मेरी तो देखी जाएगी पर तुझे नही छोडूंगा!

 ये करने के बाद उसने अपने चाचा ताऊ के भाईयों को इकट्ठा किया और कहा कि अगर मेरा साथ देना चाहते हो तो प्रण लो कि किसी भी ऐसी बात में शामिल नही होगे जो अंधविश्वास फैलाती हो! अपना काम ईमानदारी से करो वफादारी से करो लेकिन किसी भी इस प्रकार के काम में शामिल नही होओगे! उन्होंने उसको वचन दिया और सीधा सीधा काम करने लगे! आज उसकी तीसरी चौथी पीढी चल रही है और उनकी प्रोग्रेस गांव में सबसे अलग अलग है! हर पीढी में जमीन खरीदते हैं और अपना काम करते हैं! किसी भी अतार्किक और अंधविश्वास में भाग नही लेते हैं! जो अंधविश्वास में पडे रहे उनकी जमीने बिक रही और वे खरीद रहे हैं!

(नौसवा के एक भाई द्वारा बताई गई के आधार पर)

No comments: