The Sikhs
जनरल जेम्स जॉन गोर्डन ने यह किताब आज से 122 साल पहले लिखी थी। और मुझे नहीं लगता कि उन्होंने यह किताब कोई एक सप्ताह में वैसे ही बिना किसी जांच पड़ताल के लिखी होगी। गोर्डन ने इस किताब में गुरु नानक जी से लेकर महाराजा रणजीत सिंह तक सब बारीकी से लिखा है। जाहिर है आज से 122 साल पहले जो साक्ष्य रहे होंगे उनमें अबतक काफी घोलमेल हो चुका होगा, और आम इंसान की आदत है कि वह इतिहास को वर्तमान के चश्मे से देखता परखता है।
By Unionist Rakesh Sangwan



No comments:
Post a Comment