3 इडियट्स मूवी में 'जॉय लोबो' चरित्र की 'प्रिंसिपल वायरस' के मानसिक
टार्चर की वजह से आत्महत्या करने पर वाह-वाह मचा के सहमत होने वाले ही
'रोहित वेमुला' की आत्महत्या में कोई मानसिक टार्चर नहीं देख रहे| क्यों,
क्योंकि शायद वो दलित था? बावजूद इसके कि आत्महत्या करने वाला रोहित
वेमुला, दलित होते हुए भी कम्पटीशन को बीट करके जनरल केटेगरी सीट से पीएचडी
कर रहा था|
चिंतनीय है कि हिन्दू एकता और बराबरी के नारों से अपना गला और लोगों के कान फाड़ने वाले जब तक इस ह्यूमन सेंसिटिविटी को नहीं समझेंगे, तब तक कैसे एकता और बराबरी ला पाएंगे?
इससे इस पहलु को ही ज्यादा ताकत मिलती है कि जिसकी वजह से लोग इन एकता और बराबरी के स्लोगन वालों से जुड़ते हैं या इनके बहकावे में आते हैं, वो कोई इक्वलिटी या यूनिटी की भावना नहीं होती, अपितु वह भय होता है जो यह लोग पब्लिक इनस्टॉल करते हैं|
जय यौद्धेय! - फूल मलिक
चिंतनीय है कि हिन्दू एकता और बराबरी के नारों से अपना गला और लोगों के कान फाड़ने वाले जब तक इस ह्यूमन सेंसिटिविटी को नहीं समझेंगे, तब तक कैसे एकता और बराबरी ला पाएंगे?
इससे इस पहलु को ही ज्यादा ताकत मिलती है कि जिसकी वजह से लोग इन एकता और बराबरी के स्लोगन वालों से जुड़ते हैं या इनके बहकावे में आते हैं, वो कोई इक्वलिटी या यूनिटी की भावना नहीं होती, अपितु वह भय होता है जो यह लोग पब्लिक इनस्टॉल करते हैं|
जय यौद्धेय! - फूल मलिक
No comments:
Post a Comment