किसान आंदोलन को पार उतारने हेतु सरदार अजित सिंह, सर छोटूराम व् चौधरी चरण सिंह जैसी फंडी की चाल को पहले भाँप लेने वाली कुशाग्र कुटिलता से चलना होगा हर किसान लीडर को| अन्यथा इन फंडियों के प्रति थोड़ा सा भी अपनापन टाइप के भाव में आये और इन्होनें आपको ठीक उसी तरह पटकनी दी जैसे महाराजा सूरजमल के सर से दिल्ली का ताज ठीक उसी दिन दूर कर दिया था, जिस दिन उनकी दिल्ली के तख्त पर ताजपोशी थी यानि 25 दिसंबर 1763 को| सोण-कसोण के नाम पर फंडियों ने महाराजा सूरजमल को ताजपोशी से पहले निहत्थे हो यमुना में स्नान करके आने की कह दी व् उन्होंने मान ली और उधर इन्हीं फंडियों के घात पे बैठाये मुस्लिम सैनिकों ने निहत्थे महाराजा की गर्दन उड़ा दी| अगर धर्म के नाम पर इन फंडियों के लिए किसी का हेज पाटता हो तो यह घटना याद कर लेना, फिर भी समझ ना आवे तो शाहदरा में महाराज सूरजमल की समाधि पर हो आना| तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन ना मुसलमान है, ना ईसाई; सिर्फ यह फंडी है जो तुम्हारा बन के तुम्हारे धर्म का कुहा के, तुम्हारे बीच बैठ तुम्हारी गोभी खोदता है| अभी यूपी एलेक्शंस सर पे हैं तो यूपी को बचाने हेतु अभी अलग ओहदे के फंडी तुम्हारे चक्कर काटने पर लगाए जायेंगे; सौं तुम्हें तुम्हारे पुरखों की जो इनकी बहकाई में आए तो|
अपने कल्चर के मूल्यांकन का अधिकार दूसरों को मत लेने दो अर्थात अपने आईडिया, अपनी सभ्यता और अपने कल्चर के खसम बनो, जमाई नहीं!
Wednesday, 28 July 2021
कोई राजनैतिक लालच भी देवे तो चिंता ना करियो; बस महाराजा सूरजमल गेल फंडियों ने क्या करी थी उसको स्मरण कर लीजियो!
कोई राजनैतिक लालच भी देवे तो चिंता ना करियो, बिना किसी किसान लीडर से बात हुए लिख रहा हूँ कि एक बार यह किसान आंदोलन जीत लो; फिर कहोगे तो थारी 40 की 40 वाली टीम ने सीधे केंद्र सरकार की कैबिनेट तक बिना इन फंडियों की मदद के पहुंचा देंगे| परन्तु वैसा होने का रूतबा भी तभी हासिल होगा जब सरदार अजित सिंह, सर छोटूराम व् चौधरी चरण सिंह के फ़ॉर्मूलाज को आगे रख के चलता चला जाएगा|
ऐसे-ऐसे समूह-सोण बार-बार नहीं बनते, जब प्रकृति-परमात्मा-पुरखे तीनों सिद्धत से आपको किसान आंदोलन जितवाने में जुटे हैं|
जय यौद्धेय! - फूल मलिक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment