Questions and rumour about "Kisan-Andolan" answered, Question-1: किसानों को दिल्ली जाना है तो ट्रैन या बस से जाएं, ट्रेक्टर-ट्राली से नहीं - हरयाणा सीएम खट्टर
सीधा-जवाब: बिल्कुल जनाब, किसानों को कोई शौक थोड़े ही है इतना तेल-टायर फूंक के ट्रैक्टर्स से जाने का| आप ऐसा करो, जितने भी दिन किसानों को अपनी मांगें मनवाने हेतु, दिल्ली में रुकना पड़े; उतने दिन के लिए उनके रहने व् खानेपीने का प्रबंध कर दो वहां दिल्ली में; नहीं जाएंगे ट्रेक्टर-ट्रॉली से| दिखा तो ऐसे रहे हो जैसे "दिल्ली तक दौड़ के वहां हाथ लगा के वापिस आने तक जितनी बात है"|
खटटर की बदनीयत वाला जवाब: जितना सीधा चीजों को पब्लिक को दिखाने की कोशिश करते हो, इतने सीधे थम और थारी सरकार मानने वाली होती तो 10 साल होने के आए अब तक MSP लागू कर चुके होते| और पिछली बार क्यों 13 महीने लगा दिए थे, अगर इतना ही आम पब्लिक को तकलीफ ना होने देने का ही ख्याल है तो? तुम्हारी नियत व् नीति भलीभांति जानते हैं किसान व् उनकी मजबूरी में ही निकले हैं व् यह इसको देख-समझ के ही निकले हैं वो|
जय यौधेय! - फूल मलिक
No comments:
Post a Comment