हिन्दू नागा बाबा से लेकर दिगंबर जैन साधू तक सब नंगे घूमते हैं! एक राधे माँ उर्फ़ सुखविंदर कौर ने मिनी स्कर्ट क्या पहन ली इन सनातन धर्मियों की लंगोट ढीली होकर गिरने लगी !
आखिर कब समझेगा सनातन धर्म एक औरत की आज़ादी को, औरत को पीरियड चल रहे हैं तो वो मंदिर नहीं जा सकती, परन्तु दलित महिला के नाम पर वही औरत उसी मंदिर में देवदासी बनाई जा सकती है। दलित पुरुष इनके लिए अछूत हो जाता है परन्तु दलित महिला (देवदासी) के साथ सोने में भी इनको कोई परहेज नहीं।
वैसे पीरियड के वक्त औरत को मंदिर में चढ़ने से रोकने वाला यह धर्म-पुरुष बताये मुझे कि औरत का कम से कम पता तो होता है कि उसको पीरियड कब आते हैं, परन्तु तुम्हारा कब मूड बन जाए या बना होता है कोई पता है क्या या मंदिर में धागा बाँध के चढ़ते हो?
Jai Yauddhey! - Phool Malik
No comments:
Post a Comment