Monday, 7 December 2015

"अनपढ़ जाट पढ़े जैसा, और पढ़ा जाट खुदा जैसा!" - सार्थकता उत्सव - 23 दिसंबर से 9 जनवरी तक


पृथ्वी पर नहीं हुए ऐसे सूरमे-मसीहा दूजे कहीं और! दीन-हीन सेवा, धर्म-देशभक्ति, मानवता के सिरमौर!!

इन 17 दिनों (23 दिसंबर से 9 जनवरी) की अल्पावधि में सिलसिलेवार जुड़ी यह ऐतिहासिक तारीखें, मुझे अहसास दिलाती हैं कि जैसे खापरात्रे और जाटरात्रे इन्हीं दिनों आते हों| इस पर वैसे तो सर्वसमाज से क्योंकि ये हुतात्मा सर्वसमाज के थे फिर भी जाट-समाज से अनुरोध करूँगा कि इन दिनों के दौरान नवरात्रे, रोजे वालों की तरह क्या हम खापरात्रे या जाटरात्रे नहीं मना सकते? जय यौद्धेय! - फूल मलिक




No comments: