एनडीटीवी रिपोर्ट - "कोहिनूर हीरा महाराजा रणजीत सिंह ने हर्जाने के तौर पर अंग्रेजों को दिया था!"
गलत, महाराजा रणजीत सिंह ने तो कोहिनूर हीरा पुरी के जगन्नाथ मंदिर को भेंट कर दिया था। उड़ीसा पर अंग्रेजों का राज होने के बाद वहाँ के पुजारियों ने अंग्रेजों को खुश करने के लिए कोहिनूर हीरा गिफ्ट के तौर पर अंग्रेजों को भेंट किया था, जबकि महाराजा रणजीत सिंह तो इसको जगन्नाथ पुरी मंदिर की मलकीयत बना के चले गए थे|
'कोहिनूर हीरे' का ब्रिटिशर्स को जाने का किस्सा शुरू ही महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु के बाद हुआ था, तो ऐसे में तुम्हारे अनुसार अंग्रेजों को यह हीरा क्या महाराजा का भूत देने आया था?
मीडिया की भांड लॉबी तुम बाज मत आना इतिहास की ऐसी-तैसी करने से|
जय यौद्धेय! - फूल मलिक
Source: http://khabar.ndtv.com/video/show/news/kohinoor-not-stolen-let-uk-keep-it-government-in-court-412348
No comments:
Post a Comment