Thursday, 15 September 2016

मुस्लिम तुम्हें मार देंगे, मुस्लिम तुम्हें खा जाएंगे, मुस्लिम तुम्हें दबा देंगे ...

आखिर कौन हैं यह लोग, जो आपको मुस्लिमों का भय दिखाते हैं?

1) यह उन्हीं लोगों के वंशज हैं जिनके पुरखों ने मुस्लिमों के दरबारों में मंत्री-सन्तरी बनके गुलामीकाल में भी खूब मलाइयां खाई|  

2) कल को एक पल के लिए मुस्लिमों ने हमला कर भी दिया तो यह वही लोग हैं जो सबसे पहले आपके पीछे आ के छुपेंगे|

3) यह वही लोग हैं जिनको भय खुद लगता है परन्तु उस भय को "राष्ट्रवाद" का नाम देकर आप पर थोंप देते हैं| और आप बनके अंधभक्त, उठा के इनके झंडे गलियों-चौराहों में गले फाड़ते फिरते हैं और यह चैन से अपने घरों में बैठ के आपकी मूर्खता पर हंस रहे होते हैं|
4) यह वही लोग हैं जिनके पुरखों का मुस्लिम भय आपके पुरखों ने निकाला| जो इतिहास जानता है वो बखूबी जानता है कि कौनसा भय और कैसे निकाला|
5) नहीं कुरान ऐसा कहता कि जो मुस्लिम ना हो उसको जीने का हक नहीं; अरे तो ऐसा तो आपकी रामायण और मनुस्मृति भी कहती है कि दलित-ओबीसी को शास्त्रार्थ करने का कोई हक़ नहीं? वो ऐसा करता है तो उसकी जिह्वा कटवा दो, कानों में खोलता हुआ तेल-मोम डलवा दो| महर्षि सम्भूक को राम द्वारा सिर्फ शास्त्रार्थ करने के जुर्म में इन द्वारा मरवाये जाने का सबसे बड़ा उदाहरण आपके सामने है; तो इनका कितना पुन्जड उखाड़ लिया आपने आजतक?


अन्तोत्गत्वा इनके इंजेक्ट किये इस ख्याली भय को तिलांजलि दे दो, सब ठीक हो जायेगा| अपने पुरखों के गौरवशाली जौहरों को याद करो, जब उनको कोई नहीं डरा पाया तो आप क्यों डर रहे हो? वैसे भी ऐसे भय की वो चिंता करे जो समर्थ ना हो, आप समर्थ होते हुए भी इनके भय में पड़ के भयभीत होने का स्वांग करते अच्छे नहीं लगते|

जय यौद्धेय! - फूल मलिक

No comments: