Thursday, 26 December 2019

फंडी को the best reply होता है!

फंडियों को आपने अक्सर लोगों को यह कहकर मुस्लिमों से डराते उनके खिलाफ बहकाते-भड़काते तो सुना ही होगा कि, "एक बार जिस देश की मुस्लिम जनसंख्या 30% भी हो गई, उस देश में फिर 25 साल के अंदर मुस्लिम किसी को भी जीवित नहीं छोडते"|

सुसरो, उनकी छोडो, तुम्हारी जिस देश में 30 तो क्या 3% भी आबादी हो गई तुमने उस देश को जीते-जी नर्क बना डाला है| तुम्हारे प्रभाव व् डरावे में आने वाले हर एक दिमाग को "घूं-गोबर-गारा का ढेर" कर छोड़ा है| और इसके अलावा तुम्हारा कोई इतिहास नहीं, सृष्टि के उद्गम से लेकर आजतक|

इसलिए मुस्लिम से बचो या ना बचो परन्तु इन फंडियों से सबसे पहले बचो| मुस्लिम तो तुम्हें सामने से बोल के मारेगा अगर मारेगा भी तो परन्तु यह हरामी तो वह जहर हैं जो तुम्हारा दिमाग से ले अस्थिपिंजर पहले खोखला करते हैं और फिर जो चाहे वह गोबर तुममें भरते हैं| इसलिए फंडी की छाया से भी बच के चलो; ऐसे मनहूस कलंक हैं ये मानवता के कोढ़|

फंडी को the best reply होता है, "Simply don't react on their बकवास (whatever they say), rather move ahead silently".

जय यौद्धेय! - फूल मलिक

No comments: