2022 में पंजाब व् यूपी विधानसभा चुनावों को देखते हुए फंडियों की पार्टी व् संघठन चाहते हैं कि किसान आंदोलन जल्दी खत्म ना हो ताकि 2014 का जाट बनाम नॉन-जाट यूपी में व् सिख बनाम नॉन-सिख व् सिखों में जट्ट सिख बनाम नॉन-जट्ट सिख को वोट कैश करने के लिए आजमाया जा सके| यह चाहते हैं कि यह आंदोलन तब तक खींचा जाए जब तक इस आंदोलन में सिरकत करने वाली सबसे बड़ी कम्युनिटी यानि जाट-जट्ट को जिद्दी-दबंग दिखा के यह पंजाब व् यूपी के हर ओबीसी-दलित-स्वर्ण के कानों में अपना जहर फूंक, उनको इनको वोट देने को कन्विंस ना कर लेवें|
इस तथ्य की मैंने पंजाब से मेरे दलित साथियों व् संगठनों से पुष्टि करवाई तो पता लगा कि इनकी कोशिशें तो युद्ध स्तर पर चल रही हैं परन्तु दलित कम-से-कम इनको घास नहीं डाल रहा| दलितों पर इनकी कोशिशें ठीक वैसे ही फ़ैल हो रही हैं जैसे केंद्र सरकार की किसान आंदोलन को फ़ैल करने की हर कोशिश फ़ैल हो रही है| अकेले लुधियाना व् अमृतसर से 26 जनवरी किसान ट्रेक्टर परेड में शामिल होने 250 बसें दलितों की भर कर जा रही हैं| अमूमन यही लब्बोलबाब ओबीसी जातियों का है, जिनमें खासकर सैनी-गुज्जर बिरादरियाँ तो जट्टों के बाद सबसे ज्यादा तादाद में दिल्ली बॉर्डर्स पर ही डटी हुई है; व् अन्य ओबीसी भी या तो किसानों की अनुपस्तिथि में किसानों के खेतों में सहयोग करवा रहे हैं या सीधे-सीधे भाग ले रहे हैं|
परन्तु फंडियों का जूनून व् आत्मविश्वास देखिये कि फिर भी इनकी कोशिशें निरंतर जारी हैं| जारी हों भी क्यों नहीं, यह वह लोग हैं जो "एक झूठ को 100 बार तक भी समाज में फ़ैलाने से पीछे नहीं हटते क्योंकि यह मानते हैं कि 100 बार बोला झूठ भी सच स्थापित हो जाता है"|
खैर, इन सब बातों से अश्वासन तो मिलता है परन्तु एक सोच भी निकलती है कि क्या इंडिया के लोग वाकई में इतने बेवकूफ मान लिए हैं इन्होनें कि यह इतनी आसानी से जनता का बेवकूफ बनाते रहेंगे और मात्र जाति-लाइन पे लोग बिना कोई अन्य आर्थिक-सामाजिक-मानसिक पहलु, आपसी सामाजिक योगदान-भाईचारा देखे बिना, इनको वोट देते रहेंगे? अगर ऐसा हो रखा है तो निसंदेह इस देश को विनाश से शायद ही कोई बचा पाए| खैर यह पोस्ट लिखने का उद्देश्य यह था कि आप यह पहलु अपने-अपने यहाँ चेक करें व् फंडियों की धूर्तताओं का मुंह-थोबने टाइप में जवाब जरूर देवें व् ऐसे इरादों को सिरे ना चढ़ने दें| आप-हमको 360° फ्रंट्स पर निगरानी रखते हुए चलना होगा, तब जा के यह आंदोलन कामयाब होगा|
जय यौद्धेय! - फूल मलिक
No comments:
Post a Comment