Saturday, 13 January 2024

जाट "सिंताष्ता संस्कृति"

 1. जेनेटिक्स के अनुसार जाट "सिंताष्ता संस्कृति" (2200-1750 BCE) के लोगों के सबसे निकटस्थ समूह हैं।

2. आंजणा जाट, सीरवी जाट, कुर्मी जाट, पटेल जाट, धाकड़ जाट जैसी इस संसार में कभी कोई जातियां नहीं रही हैं।
3. ये देसी जातियां ब्रिटिश काल में अपने आपको जाटों से जोड़ने लगी, ताकि जाति व्यवस्था में ऊंचा स्थान प्राप्त कर सके।
4. इस संसार में "सिख जाट," "मुस्लिम जाट," "हिन्दू जाट," इत्यादि जैसा भी कोई एथनिक समूह नहीं हैं।
A) हिन्दू बनने के पश्चात, आप पांच वर्णों में से किसी एक वर्ण के सदस्य हो। आपका विवाह संबंध अन्य सवर्णियों के साथ ही होगा।
B) सिख बनने के पश्चात, आप जातिविहीन "ख़ालसा" के एक सदस्य हो। आपका विवाह संबंध अन्य सिखों के साथ ही होगा।
C) मुस्लिम बनने के पश्चात, आप जातिविहीन "उम्मत" के एक सदस्य हो। आपका विवाह संबंध अन्य मुस्लिमों के साथ ही होगा।

No comments: