🪯
।। श्री वाहेगुरु जी की फतह।।
दानवीर सेठ चौधरी सर छाजूराम जी अलखपुरिया!!!
3 अक्तूबर 1925 को हिसार में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की नींव रखी गई थी। इसके निर्माण में हिसार शहर के कई सेठों व कई गांवों ने सेवा दी थीं। इनमें गांव मंगाली, जोकि हिसार जिले का एक बड़ा गांव है, की तरफ से भी सेवा दी गई। उस समय जितने भी भेंटकर्ता थे सबके नाम पत्थर पर लिखे हुए हैं। भेतकताओं में सबसे पहले जो नाम लिखा है वह देख कर मुझे बड़ी हैरानी हुई। वह नाम है चौधरी सर छाजूराम जी शेखपुरा हिसार।
चौधरी छाजूराम जी लांबा, जिनकी पहचान अब अलखपुरा गांव से है, बहुत बड़े दानदाता थे। उस समय में ब्रिटिश इंडिया में उनके बराबर का कोई दानदाता नहीं हुआ। आजतक कोई भी शोधकर्ता उनके द्वारा दिए गए दान की सूची नहीं बना पाया है। मैने अबतक यह तो पढ़ा था कि चौधरी छाजूराम जी ने जाट शिक्षण संस्थाओं, आर्य समाज गुरुकुलों, डीएवी शिक्षण संस्थाओं, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय आदि संस्थाओं में आर्थिक सहायत दी थी। इनके इलावा उस जमाने के क्रांतिकारियों व नेताओं, जैसे कि गांधी जी, मदन मोहन मालवीय, पंडित नेकीराम शर्मा, पंडित श्रीराम शर्मा, चौधरी छोटूराम आदि, सबकी आर्थिक सहायता की तथा सरदार भगत सिंह तो फरारी के वक्त कलकत्ता में उनकी कोठी पर ही ठहरे थे। उसके दर पर जो भी गया कभी खाली हाथ नहीं लौटा, बल्कि जो वह सोचकर गया उससे दुगना ही लेकर लौटा।
मेरे लिए ये एक नई जानकारी है कि चौधरी छाजूराम जी ने सन् 1925 में हिसार गुरुद्वारा के निर्माण में 2250/· रु की भेंट दो थी, जोकि तब सर्वाधिक भेंट थी। आप अनुमान लगा सकते हैं कि तब इस राशि की कितनी वैल्यू रही होगी!
–राकेश सिंह सांगवान
No comments:
Post a Comment