Monday, 17 August 2015

मुस्लिम मंदिर-गुरुद्वारा जाते भी और बनवाते भी!

जो अंधभगत यह कहते हैं कि मुस्लिम कभी मंदिर-गुरुद्वारा नहीं चढ़ते तो तुम क्यों उनकी मस्जिद जाओ। खैर मस्जिद ना जाने का फरमान तो भगतों का सरदार ही नहीं मानता, हम तो फिर ठहरे धार्मिक सेक्युलर (जातीय सेक्युलर नहीं)|

पहले तो मुझे भी झिझक होती थी परन्तु अब जब भगतों के सरदार तक खुद मस्जिद में जा के सेल्फ़ी शेयर करते हैं तो कोई शेख गुरुद्वारा विजिट करे तो उसको शेयर करना तो पॉजिटिव बात होनी चाहिए। सही कहा ना भगतगणों और गणिकाओं?

सऊदी में 2 मंदिर पहले से और तीसरा कांग्रेस रिजाइम में पास होने (जिसका ठीकरा भांड मीडिया मोदी विजिट पे फोड़ रहा है) से भी स्पष्ट है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मंदिर भी होते और नए भी बन सकते। भगतो now update yourself।

https://www.youtube.com/watch?v=zSYiLROPZtQ

No comments: