Monday, 2 November 2015

हैप्पी हरयाणवी मदर डे (होई का त्यौहार)!


वैसे जो हरयाणवी (वर्तमान हरयाणा + दिल्ली + पश्चिमी यूपी + दक्षिणी उत्तराखंड + हरयाणा से लगता राजस्थान) संस्कृति से संबंध रखता है उसको बताने की जरूरत नहीं, "होई" शब्द सुनते ही समझ गए होंगे, कि आज "हरयाणवी मदर डे" है|

आज के दिन हर हरयाणवी माँ अपने बच्चों की लम्बी आयु, अच्छे रोजगार और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए बच्चे के जन्म से तब तक लगातार हर साल इस दिन व्रत रखती है जब तक कि उसके बच्चे का ब्याह नहीं हो जाता|

तो जो अपनी माँ के पास नहीं है, फटाफट फोन उठाओ और घुमाओ| शादीशुदा हो चुके हो तो भी घुमाओ| और जो पास में हो वो अपनी माँ को स्पेशल ट्रीट दो|

जय यौद्धेय! - फूल मलिक

No comments: