अपनी धर्मनिरपेक्ष-जातिविहीन प्रवृति का परिचय देते हुए व् कुछ कटटरवादी ताकतों की वजह से पिछले दस महीने से अटाली, बल्लबगढ़ के तनावपूर्ण माहौल को विराम लगाते हुए हिसार हरियाणा से आयी "कालिरमन खाप" के संयोजक चौधरी रामस्वरूप और प्रधान सज्जन कुमार ने कहा मस्जिद जहाँ बन रही थी वहीँ बनेगी और हम बनवायेंगे|
याद दिल दें, कि 25 मई, 2015 को मस्जिद की नींव भरने पर विवाद हो गया था। जिसमें औवेसी, तपन सेन, संजय सिंह ठाकुर, आशुतोष शर्मा, साध्वी प्राची ठाकुर आदि ने ख़ूब राजनीतिक रोटियाँ सेंकी, पर विवाद को सुलझाया नही|
खाप ने असलियत को भांपा और हरयाणा का माहौल बिगाड़ने को फ़ड़फ़ड़ा रहे ट्रैंड कबूतरों को हड़काते हुए विवाद को सुलझवा दिया।
साथ ही आशंका जताई कि हो सकता है फिर कुछ ट्रैंड कबूतर इसमें टाँग अड़ाएं और इसको हिन्दू-मुस्लिम के बीच आग लगाने का मुद्दा बनाएं| विलास राव शर्मा, जो मस्जिद की जगह बदलने की कह रहे थे, उन्होंने तो पंचायत में इसकी कोशिश भी की परन्तु उनको चुप बैठा दिया गया|
और कहा कि जगह भी वही होगी, और बनवाएँगे भी सब लोग मिलकर| और कहा कि हरयाणा के भाईचारे को कभी धर्म तो कभी जाति के नाम पर खराब करने वालों से अब खापें सख्ती से निपटेंगी| खाप ने कहा कि अब समाज के विघटनकारी तत्वों का तांडव बहुत हुआ, समाज को और नहीं टूटने देंगे|
जय यौद्धेय! - फूल मलिक
No comments:
Post a Comment