Saturday, 7 March 2020

कमल के फूल की विशेताएं जाननी थी!

1) Lotus (कमल), Lilly (कुमुद), Hyacinth (कुंभी), Iris (परितारिका), Hawthron (नागफनी), Poppy (पोस्ता) यह सभी फूल पानी या कीचड़ में उगते हैं तो यह विशेषता अकेली कमल की नहीं कि कीचड़ को जिंदगी-समाज की समस्याओं-पेचीदगियों का प्रतीक मान लिया जाए और उन पेचीदगियों बीच भी जो खिल जाए वह कमल अकेला ही ऐसी प्रेरणा देता हो?

2) 99% पूजा-पाठ की थालियों में कमल प्रयोग नहीं होता|

3) लव-शादी-दोस्ती आदि के गिफ्टों के तौर पर लगभग नगण्य ही इस्तेमाल होता देखा है या शायद होता ही नहीं|


4) खुशबू में गुलाब-रजनीगंधा जैसे बहुतेरे फूलों से पीछे नंबर आता है या शायद आता ही नहीं|

इनके अलावा कोई विशेषता जिसकी वजह से यह देश का राष्ट्रीय फूल कहलाता है? माइथोलॉजी के हवाले से नहीं वास्तविक या वैज्ञानिक हवाले से तर्क चाहिए|

जबकि समान्य धारणा में इसको खामखा का खूंड व् इसके तने को कमलगट्टा जैसे हेय शब्दों से बोला जाना अवश्य देखा-सुना-पढ़ा है|

जय यौद्धेय! - फूल मलिक

No comments: