Sunday, 14 March 2021

15 मार्च 1206 - वह ऐतिहासिक तारीख जब झेलम, पंजाब में खोखर खाप के जाटों ने पृथ्वीराज चौहान के कातिल मौहम्मद गोरी को मारा था!

खोखर खाप के दादा चौधरी रायसाल खोखर वह यौद्धेय हुए जिन्होंने मौहम्मद गोरी को मारा|
सोचिये कि इस 900 साल पुरानी वास्तविक घटना पर ही फंडियों ने कैसे सारा खेल, सारा इतिहास 360° घुमाया हुआ है कि लिटरेचर से ले इतिहास की किताबों तक में फैलाया हुआ है कि मौहम्मद गोरी को पृथ्वीराज चौहान ने मारा था, वह भी इनके बीच हुई 17वीं लड़ाई में, जबकि पृथ्वीराज चौहान को गोरी ने दूसरी लड़ाई के बाद सन 1192 में ही मार दिया था| तो जो काल्पनिक यानि मैथोलॉजिकल पोथे फंडियों ने पाथ रखे हैं, इनमें कितनी गपोड़ें हैं; अंदाजा लगा लीजिए| और इसको इन फंडियों की जाटों के प्रति कृतघ्नता का आलम ही कहा जाएगा कि एक के द्वारा भी जाटों को इसका कोई क्रेडिट या धन्यवाद तक कहीं नहीं लिखा मिलता|
खैर, यौद्धेय दादा चौधरी रायसाल खोखर जी को आज उनके द्वारा नसीब करवाई गई इस ऐतिहासिक तारीख की आप सभी को लख-लख वधाईयां जी|
जय यौद्धेय! - फूल मलिक

No comments: