Saturday, 20 November 2021

कृषि बिल वापिस होने की इतनी साधारण सी वजह भी मत मानिए कि यूपी के नतीजों से डर गया मोदी, खेल बहुत बड़ा व् इंटरनेशनल स्तर से हो के आया है!

1) सोचिए, पिछले 7 साल से जो सुप्रीम कोर्ट सत्ताऱूढ़ों ने अपने मन-माफिक फैसले करवाने का अड्डा बना लिया था, वह पिछले 4 हफ्तों से इस सरकार पर उग्र क्यों है?

2) 2002 के गुजरात दंगों की फाइल फिर से क्यों खुल रही है?
3) अक्टूबर-नवंबर में की गई मोदी की विदेश विजिट्स (USA व् G20 summit) में क्या मिला इनको; सिवाए तसल्ली की छीछालेदार करवाने के?
4) किसान आंदोलन को जिस तरीके से यह हैंडल कर रहे थे, उसको देखते हुए विदेशों में इनको "डेमोक्रेसी कैसे चलती है" के लेक्चर पिलाए जा रहे थे, उदाहरण "मोदी-कमला हैरिस" मुलाकात में हुई दोनों की बातें|
5) चीन, अरुणाचल में घुस आया व् यह इसको नहीं रोक पा रहा, रोक क्या बोल भी नहीं रहा उसपे; जिससे कुछ इंटरनेशनल ताकतों को बेचैनी है; जो अब मोदी को ट्रांसफर की जा रही है|
6) इंटरनेशनल लॉबी में राहुल गाँधी का ग्राफ एक दम से क्यों बढ़ता जा रहा है? 7 साल तक जिनको चुस्कने तक नहीं दिया, यूपी-पंजाब में वह कांग्रेस इतना खुल के कैसे खेल पा रही है?
यह सब ठीक उसी पैटर्न पर हो रहा है, जिस पर 2012-2013 में कांग्रेस को घेरा गया था? बाकी आप समझदार हैं|
जय यौधेय! - फूल मलिक

No comments: