Thursday, 12 May 2022

12 वीं सदी की Twin Towers: दिल्ली की क़ुतब मीनार व् बुखारा की मीनार-ए-कलां!

See the attached photo:

Minar-i-Kalan of Bukhara, Uzbekistan - Built in 1127 AD, 150 feet high
Minar-i-Qutb of Delhi, Hindustan - Built in 1220 AD, 238 feet high

मुग़लों के यहाँ इसके 2 सैंपल हैं वह भी एक ही सदी में बने हुए| लाजिमी है कि गौरी व्कुतुबद्दीन दोनों तुर्क थे व् उज़्बेकिस्तान व् तुर्कमेनीस्तान एक कल्चर के देश हैंतो यह क़ुत्ब-मीनार का आईडिया मीनार-ए-कलां से ले के आए हों| इलाहबाद हाईकोर्ट वाली बात, कुछ पढ़लिया करो, तथ्यात्मक शोध-वोध कर लिया करो| अन्यथाइसके जैसा दूसरा सैंपल दिखाओ तुम्हारे पास?

बाकी जिसको इन फंडियों की वाहियतों में माथे खपाने हैं खपाओ, परन्तु खापलैंड के बालकदूर रहो इनकी वाहियतों से| जब वक्त थे मुग़लों से मुकाबले करने के तब तो ये आज केछद्म राष्ट्रभक्त इनके दरबारी बने फिरा करते थे; और आज जब देश एक लोकतान्त्रिकराष्ट्र है तब इनको सोधी आई है बदले लेने की| "शिकार के वक्त कुत्तिया हगाईव् मौका-निकले बाद हम सबके जमाई" वाली कहानी रही है इनकी| तुम उस वक्त जिनवजहों के चलते कमजोर थे उनको ठीक करो, ताकि भविष्य में ऐसी बातों फिर ना हों; अगरइतना ही दर्द है तो| और वह वजहें थी और आज भी हैं - वर्णवाद, शूद्र-स्वर्ण,छूत-अछूत में आकंठ डूबी तुम्हारी तथाकथित धार्मिक थ्योरी|

तुम्हारे धर्म के किसानों को जहाँ हक पाने हेतु 13-13 महीने सड़कों पर बैठना पड़ता हो, वहांतुम्हें उनकी चिंता की बजाए, "सांप निकलने के बाद लकीर पीटने" की भांतिइन चीजों की चिंता है तो निसंदेह तुम फंडी हो| वैसे भी ग्लोबलाइजेशन का दौर है यह,दुनियां बहुत आगे जा चुकी इन चीजों से|

जय यौधेय! - फूल मलिक



No comments: