1. फैमिली लेबर : उद्योगपतियों को अपनी कंपनी से "सैलरी" मिलती है..पूरा परिवार डायरेक्टर रहता है..करोड़ो की सैलरी मिलती है..यही फैमिली लेबर है..
C2 में किसान परिवार के जो लोग खेत में काम करते हैं उनका मेहनताना भी बताया गया है..2. ज़मीन का किराया : उद्योगपतियों को ज़मीन मुफ़्त मिलती है..उद्योगपतियों को ज़मीन 100 साल की लीज़ पर मिलती है जो लगभग मालिकाना ही है..
ज़मीन पर बने कारख़ानों पर "डेप्रिसिएशन" भी मिलता है..यही सब ज़मीन का किराया है..
3. लागत पर ब्याज : उद्योगपतियों को अपनी हिस्सेदारी पर सैलरी के 'अलावा डिविडेंड भी मिलता है..यह लागत पर ब्याज है..
ऐसे भी समझ सकते है कि अगर किसान 100₹ बैंक में ब्याज पर रखता है तो उसे सालाना 7% ब्याज के हिसाब से 7₹ मिलते है..यही लागत का ब्याज है जिसे C2 में शामिल किया गया है..
#कृष्णनअय्यर
No comments:
Post a Comment