Tuesday, 26 November 2024

कांग्रेस ने देश के लिए किया ही क्या है?

 545 से ज़्यादा छोटी बड़ी रियासतों का विलय,

(सरदार पटेल, नहरू जी, वी.पी.मेनन..)


भारत का संविधान,

(बाबा साहब आंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद, नहरू जी, जे.पी.कृपलानी आदी)


-रूस की तर्ज़ पर भारत में भी  पंच वर्षीय योजनाओं का सृजन,

(नहरू जी)


भाकरा नंगल और हीरा कुण्ड जैसे बड़े बाँध,

(नहरू जी)


-भिलाई, राउरकेला और बोकारो में हैवी सटील प्लाँट,

(नहरू जी)


-ISRO,

(नहरू जी)


-DRDO,

(नहरू जी)


-अनेक विश्व विद्यालयों का सृजन,

(नहरू जी)


-AIIMS खुला,

(नहरू जी)


-ढेरों IIT खुले,

(नहरू जी)


-भारतीय रेल विश्व की सबसे बड़ी रेल नेटवर्क एवं सबसे ज़्यादा रोज़गार देने वाला रेल नेटवर्क बनी,

(नहरू जी, शास्त्री जी, इंदिरा गाँधी आदी)


-भारतीय आर्मी विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में शामिल,

(इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी, नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह)


-भारतीय वायु सेना विश्व की 5वीं सबसे ताक़तवर वायू सेना बनी,

(इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी, मनमोहन सिंह)


रियासतों को दिए जाने वाले Privy Purse की समाप्ती,

(इंदिरा गाँधी)


-गुजरात में श्वेत (दुग्ध) क्रांती,

(इंदिरा गाँधी)


-बैंको का राष्ट्रीयकरण,

(इंदिरा गाँधी)


-दो दो बार पाकिस्तान को युद्ध में करारी शिकस्त,

(लाल बहादुर शास्त्री एवं इंदिरा गाँधी)


-पाकिस्तान को युद्ध में हरा कर, बंगलादेश के रूप में, दो टुकड़ों में करना,

(इंदिरा गाँधी)


-पूरे विश्व के विरोध के बावजूद पोखरण में परमाणू परिक्षण,

(इंदिरा गाँधी)


-अनेक Pay Scale Commissions का सृजन और उनकी अनुशंसाओं को लागू किया,

(नहरू जी, इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी, नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह)


-भारत का अंतरिक्ष में राकेश शर्मा के रूप में पहला क़दम,

(इंदिरा गाँधी)


-वोट देने की उम्र 21 से 18 घटाना, जिससे युवाओं की राजनीत में भागीदारी बढ़ी,

(राजीव गाँधी)


-दूरसंचार क्रांती,

(राजीव गाँधी)


-कंप्यूटर क्रांती,

(राजीव गाँधी)


-जवाहरलाल नहरू रोज़गार योजना (JNRY),

(इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी)


-नयी मौद्रिक नीती (New Economic Policies) का सृजन,

(नरसिम्हा राव एवं मनमोहन सिंह)


-पंचायती राज कानून,

(नरसिम्हा राव)


-नगरी निकाय कानून,

(नरसिम्हा राव)


-PSLV, CLV जैसे अनेकों अंतरिक्ष सेटेलाईट का सफल परेक्षण,

(नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह)


-अग्नी, त्रिशूल, नाग आदी जैसे अनेक देसी मसाइल को बनाना,

(नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह)


-सुज़ूकी, हुंडई, शेव्रोले, नोकिया, सैमसंग, LG, रेनोल्ट, मोटोरोला, पेनासोनिक, पायनियर, JBL जैसी अनेक अंतराष्ट्रीय कंपनीयों द्वारा भारत में निवेश, जिससे लाखों रोज़गार generation हुआ और हमारी अर्थव्यवस्था और मज़बूत बनी,

(नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह)


-महात्मा गाँधी रोज़गार गारेंटी योजना (MANREGA), जो की विश्व की सबसे बड़ी सफल रोज़गार योजना साबित हुई,

(मनमोहन सिंह, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी)


-सूचना का अधिकार (RTI),

(मनमोहन सिंह, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी)


-पेंशन योजना,

(मनमोहन सिंह, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी)


-ज़मीन अधिकरण कानून,

(मनमोहन सिंह, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी)


-NRHM (108 एम्बुलेंस) योजना,

(मनमोहन सिंह, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी)


-शिक्षा का अधिकार,

(मनमोहन सिंह, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी)


-मिड डे मील योजना,

(मनमोहन सिंह, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी)


-इंदिरा आवास योजना एवं राजीव आवास yojna

(मनमोहन सिंह)


-जननी सुरक्षा योजना,

(मनमोहन सिंह जी, )


-आधार कार्ड,

(मनमोहन सिंह, )


-जम्मू कोटरा रेल लाइन का सृजन,

(मनमोहन सिंह, )


-चंद्रयान मिशन,

(मनमोहन सिंह, एवं ISRO)

--------------- -------------


वैसे कुछ लोगों ने

बिलकुल सही कहा,


कांग्रेस ने देश के लिए किया ही क्या है...😎


No comments: