जाट विद्यालय चोंडा (बिहार)
स्थापना - 1941
इस विद्यालय की स्थापना 1941 में श्री महावीर सिंह जी के द्वारा की गयी।
हमारे बहुत से भाई ये एक्सेप्ट नह करते की बिहार में जाट हैं तो देख लो बहां सिर्फ जाट हैं ही नही बल्कि उन्होंने हमारी धरोहर को भी सम्भाल के रखा हुआ है। आजादी से पहले जाट नाम से स्कूल बना हुआ है ये उनके अन्दर जाटपन के होने का अहसास दिला रहा है । जाट चाहे जिस देश में जिस वेश में हो अपनी कल्चर अपने जाटपन को कभी नही छोड़ता ।
जय जाटिज्म
जय जाट पुरख
कुलदीप पिलानिया बाँहपुरिया
(जाटिज्म आला जट)
No comments:
Post a Comment