16.8.2025 शनिवार दीन बंधु चौधरी सर छोटू राम संग्रहालय/धाम..... बैठक।
आज दीनबंधु चौधरी सर छोटू राम संग्रहालय/धाम गढ़ी सांपला में हरियाणा दिल्ली पंजाब उत्तर प्रदेश के विभिन्न खापों/किसान/कैमरा वर्ग/ संगठनों की सरदारी एवं प्रबुद्ध जनों कीबैठक डॉक्टर ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान धनखड़ खाप, कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पूर्व पांच राज्यों के गवर्नर रहे श्री सतपाल सिंह मलिक की इस आरएसएस बीजेपी सरकार ने प्रोटोकॉल को भंग करते हुए उनके सम्मान की अनदेखी की। जिसके वो हकदार थे वह सम्मान नहीं दिया गया। जिसके कारण भारतवर्ष की जनता में बड़ा भारी रोष व्यक्त किया जा रहा है, भविष्य के लिए इन 36 बिरादरी के, किसान कमेरे वर्ग के हितैषी महापुरुष को कैसेओर क्या सम्मान दिया या दिलाया जाए, विचार किया गया। तथा निम्न लिखत प्रस्ताव पास किया गया.......
आदरणीय बलराज सिंह मलिक, सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील जो समय की मांग अनुसार आज अन्याय,अनदेखी व संविधान की बेअदबी के खिलाफ एक बेहिचक, बेधड़क एवं मुखर आवाज,उनको आज दिनांक 16अगस्त,2025को रहबरे आजम सर छोटूराम स्मारक, सांपला में राष्ट्रीय स्वाभिमान सभा का सर्वसम्मति से मुखिया चुना गया जिनकी सरपरस्ती में
(दिनांक 14 सितंबर,2025) को रामलीला ग्राउंड, दिल्ली में परम श्रद्धेय स्व सत्यपाल मलिक भू पू राज्यपाल एवं अन्य देश के हर उस नागरिक जो वर्तमान भारत सरकार की तानाशाही का शिकार हुये चाहे वो 750-800किसानों की शहादत हो,चाहे मणिपूर में देश की महिलाओं की इज्जत आबरु के साथ दरिंदगी का नंगा नाच हो, चाहे हमारी खिलाड़ी बेटियों के मान मर्यादा का सवाल हो, चाहे संवैधानिक पद पर बैठे उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ को हटाकर इस पद का निरादर आदि का संज्ञान लेते हुये फैसला लिया कि भारत सरकार की इस तरह की अमानवीय, अनैतिक व असंवैधानिक चाल चरित्र को सशक्त चुनौती देने के लिए एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए आज उन्होंने आम जन मानस से व पूरे देश के सभी सामाजिक संगठन(किसान संगठन,खापें, कर्मचारी संगठन, व्यापारी संगठन, आदि आदि) तथा राजनीतिक पार्टियों से उदार हृदय से,पूरजोर अपील की ,हम सबका मंच राष्ट्रीय स्वाभिमान सभा द्वारा आयोजित इस महायज्ञ में अपना अपना योगदान की आहुति डालने के लिए इसे स्वयं के स्वाभिमान का यज्ञ मान कर इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें,अपने अपने स्तर पर इसकी अगवाही करें और इस अभियान को सफल बना कर मानवता व संविधान को तार तार व शर्मशार होने से बचाने के गवाह बनें।
इस बैठक में विशिष्ट तौर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरनाम सिंह चड़ूनी, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट श्री बलराज सिंह मलिक, कैप्टन मानसिंह दलाल प्रवक्ता दलाल खाप 84, अनिल रोज, सतवीर सिंह पूनिया प्रवक्ता पूनिया खाप, किसान नेता एवं अध्यक्ष हरियाणा लोक दल (चौधरीचरण सिंह) श्री प्रदीप सिंह हुड्डा, किसान नेत्री हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन Charuni सुमन हुड्डा, ममता का ध्यान, सुदेश कंडेला अध्यक्ष कंडेला खाप, किसान नेत्री सुशीला खासा, मनोज सहरावत ग्राम स्वराज किसान मोर्चा, गुरदास सिंह लक्कड़ वाली बीके यू, महावीर सुहाग मतनहैल किसान नेता एवं समाजसेवी, वीरेंद्र हुड्डा सचिव बीके किस सरकार, अतर सिंह मलिक पूर्व सरपंच खिछड़ना, दो बलवंत सिंह, लक्षण बिरहभान दिल्ली, ओमप्रकाश प्रधान इस्माईला, रामहेर राठी, जगबीर राठी प्रतिनिधि बिरोड़12 खाप, दलवीर सिंधु गगसिना करनाल, सतवीर सिंह चहल प्रधान जाट सभा विमान संगठन, राजू हुड्डा मकडोली बीके यू, अजय हुड्डा, श्रीपाल प्रधान सतगामा बालंद, मालिक राज मालिक प्रधान ओह लाना, दीपक , सतवीर सिंह दलाल, फौजी गठवाला खाप के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह मलिक, गठवाला खाप प्रवक्ता अशोक मलिक, देसवाल खाप प्रधान संजय देसवाल, कर्मवीर देशवाल, ढोलू पहलवान, तेजवीर का ध्यान,राज सिंह ढाका, अत्तर सिंह कादियान प्रवक्ता कादियान खाप बेरी,रामभगत कोच प्रवक्ता जाखड़ खाप, इत्यादि ने भाग लियाऔर अपने विचार रखे।
No comments:
Post a Comment