सर्वधर्म सर्व किसान कमेरे सर्व समाज की बैठक।........
13.8.2025 को उपरोक्त समाज की बैठक का आयोजन 12 खंबा टॉलस्टाय रोड़,दिल्ली में किया गया। इस बैठक का आयोजन पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश श्री ओमवीर तोमर जी ने पूर्व पांच राज्यों ( जम्मू कश्मीर, गोवा, बिहार, मेघालय, उड़ीसा) के राज्यपाल एवं केंद्रीय मंत्री रहे आदरणीय स्व श्री सतपाल सिंह मलिक के निधन पर सरकार द्वारा उनके सम्मान एवं अनदेखी के कारण रोष स्वरूप भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तरी भारत के विभिन्न राज्यों के सर्व धर्म सर्व किसान कमेरे समाज के विभिन्न संगठनों के प्रबुद्ध जनों के विचार जाने गए।
इस बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान धनखड़ खाप, कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत ने की तथा इस बैठक के कन्वीनर सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट श्री बलराज सिंह मलिक ने विस्तार पूर्वक इस बैठक के आयोजन के बारे में जानकारी दी तथा सभी के विचार जाने।
बैठक के पश्चात निर्णय लिया गया कि आरएसएस बीजेपी सरकार चाहे सम्मान दे या ना दे उसकी परवाह न करके सबसे बड़ा सम्मान सर्व धर्म, सर्व समाज भारतवर्ष के किसान कमरे, मजदूर नौकरी पेशा छात्र-छात्राएं मानवता वादी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, जो इस बैठक से सहमत है सभी भारतवर्ष की राजनीतिक पार्टियों का एक बहुत बड़ा सम्मेलन दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में अक्टूबर, नवंबर के मास में किया जाए ताकि श्री सतपाल सिंह मलिक को श्रद्धांजलि स्वरुप सबसे बड़े जनता सम्मान से नवाजा जाए।
और इनके साथ-साथ उस सम्मेलन में पुलवामा हमले से शहीद हुए सैनिकों, पहलगाम के हमले में 26 व्यक्तियों की शहीदी, किसान आंदोलन के दौरान साढ़े सात सौ किसानों का बलिदान, पहलवान आंदोलन के दौरान महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार, मणिपुर कांड तथा इस सरकार के शासनकाल में विभिन्न हादसों में सरकार की अनदेखी के कारण शहीद हुए सभी को श्रद्धांजलि दी जाए। तथा विस्तार पूर्वक चर्चा की जाए।
और अगर जनता चाहे और जरूरी महसूस हुआ तो उस दिन इस सरकार को जड़ मूल से उखाड़ फेंकने की रूपरेखा बना के इस आरएसएस बीजेपी झूठी जुमलेबाज सरकार को भारतवर्ष से खदेड़ा जाने पर भी विचार किया जा सकता है।
अक्टूबर नवंबर मास में दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में भारतवर्ष का बड़ा आयोजन करने से पहले, भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में विभिन्न संगठनों द्वारा छोटे-छोटे सम्मेलन आयोजन करके जनता को जागृत किया जाए।
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाली 16 तारीख day after tomorrow , यानी परसों दीनबंधु चौधरी सर छोटू राम की जन्मस्थली गढ़ी सांपला झज्जर मैं सभी खापों की तथा किसान यूनियन संगठनों की एक बैठक करके सर्व धर्म सर्व समाज किसान और कमेरे वर्ग की बैठक बुलाकर अगली रूपरेखा तैयार की जाए।
अतः सभी खाप पंचायत के अध्यक्ष व पदाधिकारी तथा किसान संगठनों के व सामाजिक संगठनों के व सर्व समाज के संगठनों के (व राजनीतिक पार्टियों के जो इस बात, विचार से सहमत हो) ज्यादा से ज्यादा गढ़ी सांपला दीनबंधु चौधरी सर छोटू राम की जन्मस्थली पर प्रात 11:00 बजे पहुंच कर अपने विचार रखने का कष्ट करें।
आज की इस दिल्ली की बैठक में यह भी बात सामने आई कि भारतवर्ष की आज के हालात अनुसार देश की झूठ, ज़ुमलो की सच्चाई उजागर करने वाले सोशल मीडिया पर काफी झूठे बनावटी मुकदमे आरएसएस बीजेपी सरकार की शह से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जो झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं उनके लिए भी सचेत करना होगा। ऐसे कुछ केस गोहाना रोहतक, भिवानी इत्यादि क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं। 16 तारीख को पत्रकारों युटयुबर्स व अन्य सोशल मीडिया झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों पर भी तथा अन्य क्षेत्रों की सभाओं में भी गहन विचार किया जाए। ऐसा लगता है कि अपनी काली करतूतो के सामने आने पर शासन प्रशासन अपने ऊपर आने वाले जलजले के कारण हड़बड़ा गया है। शासन प्रशासन से हमारी प्रार्थना है कि कृपया इस चीज को मध्य नजर रखते हुए ऐसे झूठे मुकदमों को वापस ले तथा भविष्य में ऐसा न किया जाए। तथा मुख्यमंत्री महोदय, सैनी साहब से भी प्रार्थना है कि इस प्रकार के घिनौनी हरकत शासन,
प्रशासन तथा राजनीतिक नेताओं के इशारों द्वारा न करनी दी जाए। झूठे मुकदमो पर लगाम लगाई जाए।
इस बैठक में किसान नेता एवं कृषि तथा समाज विश्लेषण, विशेषज्ञ श्री पुष्पेंद्र गाजियाबाद, श्री प्रदीप हुड्डा अध्यक्ष लोक दल ओल्ड,असली (चरण सिंह) श्री सतवीर सिंह चहल राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट स्वाभिमान संगठन, गोहाना। श्री नरेंद्र पाल वर्मा किसान नेता, श्री राहुल भाटी राष्ट्रीय किसान कांग्रेश, वीरेंद्र हुड्डा राष्ट्रीय महासचिव BKU, मनोज सहरावत ग्राम स्वराज किसान मोर्चा, किसान नेत्री प्रदेश अध्यक्ष, एवं कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत महिला विंग, हरियाणा, सुमन हुड्डा।
सैनिक प्रकोष्ठ एवं किसान नेत्री तथा खाप प्रधान सुदेश गोयत, किसान नेत्री एवं खाप प्रधान ताई kandela के नाम से मशहूर सुदेश कंडेला। कैप्टन विनोद कुमार प्रधान दांगड़ खाप उत्तर प्रदेश, मनोज फौजदार राजस्थान, अत्तर सिंह कादियान बेरी प्रवक्ता कादियान खाप JSO, झज्जर, सेवा सिंह आर्य करनाल बीकेयू, हरदीपसिंह गिल हिसार, एस एस नेहरा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट,
रामप्रकाश राठी बीके यू रोहतक, राज सिंह ढाका पूर्व एसडीओ कृषि विभाग हरियाणा, किसान नेता बीके यू सुंडॉना रोहतक, शमशेर सिंह गोहाना, काला बलमबा प्रवक्ता महम खाप, विक्रम धनखड़, प्रवक्ता धनखड़ खाप, हेडमास्टर मांगे राम हसनपुर झज्जर, Sec Dhankhar खाप, श्री राम भगत कोच प्रवक्ता जाखड़ खाप, लड़ायन झज्जर, RK Rana Delhi, किशन आर्य दिल्ली, किसान नेता रामनिवास कर सिंधु उचाना जिला जींद। राजवीर डांगी रोहतक बीकेयू, प्रियव्रत छिक्कारा किसान नेता रिटायर्ड हेड मास्टर, अनिल रोज प्रवक्ता रोज खाप काहड़ी, झज्झर, ढोलू पहलवान ढाकला, इत्यादि प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार रखें तथा भाग लिया।
प्रधान धनखड़ खाप।
No comments:
Post a Comment