17 नवम्बर 2025: गांव लिसाड शामली उत्तर प्रदेश - में गठवला खाप के प्रधान बाबा राजेंद्र सिंह और गठवाला खाप के थांबेदार बाबा श्याम सिंह, बाबा राजवीर सिंह, किसान नेता एवं समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, किसान नेता विजेंद्र सिंह, तथा अन्य प्रबुद्ध जनों को खाप कॉलेजियम सिस्टम की रूपरेखा का प्रारूप दिया गया और खाप पंचायतो की वर्चस्व बनाए रखने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा भविष्य की रूपरेखा पर विचार हुआ। वर्तमान सरकार की खाप पंचायतो को तोड़ने की गहरी साजिश से बचने का उपाय पर विचार विमर्श किया गया। तथा सचेत किया गया कि भगवा मोडे बाबा जी आश्रमो के फंडी संतो के पैरों में पगड़ी रखने वाले उनको अवार्ड देने वाले सरकारी दलालों से बच् कर रहने हेतु सावधान किया।
धर्मवाद, पाखंडवाद से समाज को दूर रखते हुए अपने खाप खेड़ा और खेत, फसल और नस्ल, अपने पूर्वजों की धरोहर दादा खेड़ा / दादा भूमिया / दादा भैया को बचाए रखने हेतु संरक्षण हेतु सचेत रहने पर विचार किया गया।
भारतवर्ष में खाप पंचायतो की महिला विंग खड़ी करने पर भी विचार किया गया तथा रूपरेखा तैयार की गई
समाज विरोधी कानून हिंदू विवाह अधिनियम, 1955, समलैंगिकता, लिव इन रिलेशनशिप तथा नशाखोरी, और समाज में परस्पर भाईचारा बनाए रखना और भारतीय संविधान तथा लोकतंत्र तथा वोट के अधिकार को बचाए रखने पर गहन विचार विमर्श किया गया। एक बड़ी पंचायत निकट भविष्य में 15 दिसंबर को आयोजित करने पर विचार किया गया जिसका निर्णय गठवाला खाप पंचायत ने लेना है।
इस बैठक में हरियाणा से आए धनखड़ खाप के प्रधान एवं कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत डॉक्टर ओमप्रकाश धनखड़, दलाल खाप 84 के प्रवक्ता कैप्टन मानसिंह दलाल, किसान नेता एवं समाजसेवी प्रदेश अध्यक्ष लोकदल (चरन सिंह) हरियाणाश्री प्रदीप हुड्डा, कादियान खाप के प्रतिनिधि एवं JSO श्री अतर सिंह कादयान, जाखड़ खाप के प्रवक्ता श्री राम भगत कोच पूर्व सैनिक, हेड मास्टर मांगेराम जनरल सेक्रेटरी धनखड़ खाप, धनखड़ खाप के सेक्रेटरी हरी पाल साहब रनखंडा, अमित ढाकला, इत्यादि प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। उपरोक्त बैठक में विभिन्न देशों के प्रबुद्ध जनों के साथ तथा विशेष कर फ्रांस मुल्क से प्रोफेसर फूल कुमार मलिक से ऑनलाइन अतर सिंह काध्यान ने सब की इंट्रोडक्शन कार्रवाई तथा NRI से भी खापों के वर्चस्व को बचाए रखने हेतु और समाज में भाईचारा बनाए रखने हेतु वार्तालाप एवं विचार विमर्श किया गया।
इससे पहले प्रातः सुल्तानपुर हटाना बागपत गांव में डांगड़ खाप के प्रधान कैप्टन विनोद कुमार के रेजिडेंस पर गांव के युवा किसान नेता सुनील हटाना, श्यामवीर सिंह हटाना इत्यादि दर्जनों प्रबुद्ध जनों के साथ उपरोक्त विषय पर वार्तालाप किया तथा खाप कॉलेजियम के सिस्टम के रूपरेखा की जानकारी दी।
इससे पहले आज ही दिल्ली दरवाजा झज्जर पर पहुंचकर झज्जर 360 खाप के प्रधान कवर सिंह धनखड़ के रेजिडेंस पर पहुंचकर खाप कॉलेजियम के लिटरेचर को शोरम की पंचायत में विस्तृत करने के लिए दिए तथा इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और भविष्य में एक सर्वखाप पंचायत आयोजन करने पर भी विचार विमर्श किया गया।
जय यौद्धेय।




No comments:
Post a Comment