Friday, 24 April 2015

किसान सरकार और भगवान के भरोसे ना रहे| - नितिन गडकरी!

भगवान की तो बात आप छोड़ ही दो गडकरी साहब, रही सरकार की, तो एक तो यही बात जब दोबारा वोट लेने उतरो तो इसको 'चुनावी जुमला' बना के उतारना, अच्छे से पता लग जायेगा कि किसान आपके भरोसे है या आप किसान के|

दूसरी रही बात सरकार के भरोसे रहने वाली, ऐसा है जनाब आढ़त पे बैठ के किसान से बैर करना, घोड़े का घास से मुंह फेर लेने जैसा होता है| याद रखिये घास का तो घोड़े बिना काम चल जायेगा, पर घोडा दो दिन में भूखा मर जायेगा| और यहां यह घोडा आप हो और किसान घास| जिस दिन किसान ने पूरे FMCG sector को आप जैसों द्वारा सेकेंडरी प्रोडक्ट (secondary product) बनाने हेतु रॉ मटेरियल (raw material) रुपी अपना प्राइमरी प्रोडक्ट (primary product) ना देने का जाम बिठा दिया ना, उस दिन सारी अक्ल ठिकाने आ जाएगी| परजीवी हो के इतने बड़े बोल सजते नहीं आपके मुंह पे|

इसीलिए तो कहता हूँ, कि ऐसे लोगों को रेल-रोड जाम करने, जेल भरने या दिल्ली का दूध-पानी रोकने की भाषा समझ में ना आया करती, सारे किसान मिलके एक बार यह प्राइमरी और सेकेंडरी प्रोडक्ट के बीच की कनेक्टिविटी (connectivity) तोड़ के, एक महीना भी व्यापारियों से खाने-पीने के सामान को छोड़ (खाने-पीने का सामान भी इसलिए ताकि किसी व्यापारी का बच्चा बिना दूध के ना बिलखे) और इन धर्म के ठेकेदारों को दान-दक्षिणा और भाव ना देने का असहयोग आंदोलन चला दें तो नितिन गडकरी तो क्या, जनाब के फ़रिश्ते भी आके यह ना कहें तो कि 'हे किसान देवता, आप ही पालनहार हो, गलती हो गई माई बाप तोहफा कबूल करो!"
और ठेठ देशी समझ में आती हो तो देशी में सुन लो गडकरी बाबू, "दो दिन सिर्फ दो दिन तो गुजारे हमारे खेतों में हल पकड़ के, अगर ना आपके हांडे से पेट में भरी हवा फुस्स हो के खस्स हो जाए तो"।

अरे हम तो व्हट्स-एप्प, ट्विटर, फेसबुक वालों से जैसे मोबाईल कंपनियां रॉयल्टी/हिस्सेदारी मांग रही हैं, इंफ्रा प्रोवाइड करवाने की ऐसे देश के जीडीपी में खेती से आने वाले उस रॉ मटेरियल जिसके दम पे आपका पूरा FMCG sector चलता है, उसकी रॉयल्टी भी नहीं मांग रहे; फिर भी हमें चैन से ना जीने दे रहे| कसम दादा खेड़े की जिस दिन यह रॉयल्टी मांगनी शुरू कर दी ना तो जो यह खेती के नाम पे सिर्फ 14% जीडीपी दिखा रहे हो, यह 14 से 40 ना दिखे तो| शर्म कर लो जनाब कुछ! - फूल मलिक

क्या फर्क है 16/12/2012 में और 22/04/2015 में?:

फर्क सिर्फ इतना है कि 16/12/2012 को दिल्ली में 6 सिरफिरों ने एक लड़की का रेप किया था, और आज उसी दिल्ली में सिस्टम और सरकार दोनों ने मिलके किसानियत का रेप किया है|

गजेन्द्र सिंह राजपूत, किसान दौसा-राजस्थान की मौत, संसद भवन से सिर्फ पांच-सौ मीटर दूर जंतर-मंतर पर और सारा मेट्रो तबका सोया सा लगता है या अभी तक किसी को खबर नहीं मिली है जो तमाम मोमबत्ती गैंग अभी तक गुल हैं? या मेट्रो में रहने वाले इस रेप को रेप ही नहीं मानते? क्यों नहीं कोई निकला आज दिल्ली की सड़कों पर मोमबती ले के अभी तक?

क्या यह सिस्टम और सरकारों द्वारा खुले-आम किसानियत का रेप नहीं?

चलो कम से कम इस गूंगी-बहरी सरकार के गुर्गे अब यह तो नहीं कहेंगे कि किसान आत्महत्या नहीं कर रहे|

काश आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर गजेन्द्र सिंह राजपूत की फांसी की जगह कोई गाय काटी गई होती, तो लाशें बिछ गई होती|| पर यदि कोई खेती की वजह से मर जाए तो कोई नहीं पूछता|

एक जानवर की रक्षा के लिए सजा का प्रावधान और उसी जानवर को पालने वाले व् देश-समाज को अन्न देने वाले किसान के लिए कोई इंडिया गेट पर एक मोमबत्ती भी नहीं लेकर निकला अभी तक? फिर उसकी सुरक्षा हेतु सजाओं के प्रावधान या कानून तो सपनों की बात हो चली|

वाह रे निरंकुशो और हृदयहीनों, गाय का दूध पीकर गोरक्षा करते हो और किसान का अनाज खाकर उसे मरने के लिए छोड़ देते हो। तुम्हारे चाक-चौबारों के बगल में अन्न पैदा करके तुम्हारा पेट भरने वाला, कपास पैदा करके तुम्हारा तन ढंकने वाला और गन्ना पैदा कर तुम्हारे पानों का स्वाद मीठा करने वाला, वो किसान फांसी झूल गया और तुम अंदर दुबके बैठे हो|

वाकई नराधमों का देश है ये|

सुध ले लो ओ इन गायों के रखवालों की रखवाली करने वालो, इनकी गायों को तो यह खुद बचा लेंगे, तुम पहले अपने को सम्भालो ओ किसानो; ये ना निकालेंगे अपने चौबारों से, तेरे लिए| 

किसान पर एक्सपेरिमेंटल राजनीति का दौर है यह: रहबरे-ए-आजम राय बहादुर दीनबंधु चौधरी सर छोटूराम से लेकर चौधरी चरण सिंह, सरदार प्रताप सिंह कैरों, चौधरी देवीलाल, चौधरी बंसीलाल और बाबा महेंद्र सिंह टिकैत तक, आप सबकी रैलियों में लाखों-लाख किसान पहुंचा करते थे अपने दुःख लेकर, पर क्या मजाल किसी को कभी खरोंच तक भी आई हो| सब सही सलामत घर वापिस पहुँचा करते थे, फिर भरी सभा में आत्महत्या तो सपनों जैसी बात है| निसंदेह यह किसान की भले की राजनीति का दौर नहीं, वरन किसान पर हो रही एक्सपेरिमेंटल राजनीति का दौर है|

जहां प्रधानमंत्री वास्कोडिगामा बने विश्व-भ्रमण में मशगूल हैं, अमेरिका जाते हैं, ऑस्ट्रेलिया - फ्रांस जा आते हैं, परन्तु वहाँ पे यह तक खोज के नहीं लाते कि उनके किसान इतने खुशहाल क्यों हैं| और एक जनाब तो सिर्फ बीस गज की दूरी पर उनकी रैली में फांसी पर झूल जाने वाले गजेन्द्र सिंह राजपूत किसान को ही नहीं बचा पाते और रैली भर लेते हैं समूचे किसान समाज का ठेका उठाने को|

किसी ने सही कहा है, "जब बनिया हो हाकिम, ब्राह्मण शाह और जाट मुहासिब तो जुल्म खुदा|" - फूल मलिक

इससे पहले कि आपके दादे-खेड़े आपसे और ज्यादा रूष्ट हों, छोड़ द्यो इनका पूंजड़!


दो-चार हिन्दुओं के धर्मपरिवर्तन कर इधर-उधर हो जाने वालों पर धरती-पाताल एक कर देने वाले योगी आदित्यनाथ, साक्षी महाराज, तमाम शंकराचार्य और साध्वियां व् इनके भगतगण किधर हो आप लोग; यह देखो यहां दो-चार नहीं रोज-की-रोज दर्जनों किसान आत्महत्या कर धर्म तो क्या गृह ही परिवर्तित किये जा रहे हैं; और यह तमाम हिन्दू हैं|

तुमको तो पहले से ही ज्यादा हिन्दू चाहिए ना, क्योंकि मुस्लिमों से लोहा जो लेना है| इसीलिए तो एक-एक हिन्दू औरत को 4-5 बच्चे पैदा करने की गुहार लगाते हो? अरे पहले जौनसे धरती पर हैं उनको तो संभाल लो या तुम्हारी सरकारों से सम्भलवा दो|

यह लोग तो शायद ना सुनें, परन्तु ओ जाटो-जमींदारों-किसानों की औलादो, तुम ही संभल जाओ, क्या इन हालातों को देखने के बाद भी इनके ही पूंजड़ पकडे रहने को मन मान रहा है? सुध लो अपनी स्वछंद छवि और मति की, आप तो खुद "देवता" होते आये हो इस समाज के| यह तो खुद दो दाने पैदा करके पेट नहीं भर सकते अपना, उसके लिए भी आपपे निर्भर हैं तो आपका क्या ख़ाक भरेंगे|

सच कह रहा हूँ, इससे पहले कि आपके दादे-खेड़े आपसे और ज्यादा रूष्ट हों, उनकी आत्माएं रोवें और आपको ही धिक्कारें, छोड़ द्यो इनका पूंजड़| - फूल मलिक

Friday, 17 April 2015

गुरु-नानक देव जी को छोड़ कर बाकी सब सिख-गुरु एक ही खानदान के!

मुझे नहीं पता आप में से कितनों ने यह बात आज तक गौर की है, परन्तु जहां पहले मैं यह कहता था कि सिख धर्म के दसों गुरु एक ही जाति के हैं, अब नई बात यह मिली कि प्रथम गुरु नानक जी को छोड़ के बाकी सब गुरु एक ही खानदान के हुए हैं| यह देखिये:

1) गुरु नानक देव जी ने उनके शिष्य लहना जी उर्फ़ गुरु अंगद जी को दूसरा सिख गुरु घोषित किया|

2) गुरु अंगद जी की बेटी तीसरे सिखगुरु गुरु अमरदास जी की भतीज बहु थी| भतीज बहु से गुरु अमरदास जी ने प्रेरणा ली और गुरु अंगद देव जी के पास पहुंचे और तीसरे सिख गुरु बने|
 

3) तीसरे गुरु अमरदास जी के बाद उनके जमाई गुरु रामदास जी चौथे सिख गुरु बने|

4) चौथे गुरु रामदास जी के छोटे सुपुत्र गुरु अर्जनदेव जी सिख धर्म के पांचवें गुरु बने (इनको जाट सिख बाबा बुड्ढा जी को दरकिनार कर गुरु बनाया गया था)|
 

5) पांचवें गुरु अर्जन देव जी के बाद इनके बेटे गुरु हरगोबिन्द जी को छटा सिख गुरु बनाया गया|
 

6) छटे गुरु हरगोबिन्द जी के बाद इनके पोते (पोत्र) गुरु हर राय जी सातवें गुरु बने|
 

7) सातवें गुरु हर राय जी के बाद इनके बेटे गुरु हर किशन जी आठवें गुरु बने|
 

8) आठवें गुरु हर किशन जी के चचेरे दादा गुरु तेगबहादुर जी नौवें गुरु बने|
 

9) नौवें गुरु तेगबहादुर जी के सुपुत्र गुरु गोबिंद सिंह जी दसवें गुरु बने|

मैं यह तथ्य लिखते हुए न्यूट्रल हूँ और सिर्फ जानकारी हेतु आपके समकक्ष रख रहा हूँ| इससे आप आगे क्या निष्कर्ष निकालते हैं, यह आपके विवेक और सूझबूझ पर है| - फूल मलिक

"कर्म किये जा फल की इच्छा मत कर ए इन्सान" सबसे बड़ा छलावा है!

यह पंक्ति मंडी-फंडी द्वारा अपने रास्ते खुले रखने के लिए बनाई गई है, कि किसान और कमेरा को हम इस पंक्ति के सहारे लूटते रहें और वो इसको आगे रख के गधे की तरह बस उनके लिए खेतो-क्यारों में कहीं किसान तो कहीं मजदूर बनके खटता रहे|

वर्ना जरा यह तो बता दो कि यह लोग खुद ऐसा कौनसा काम करते हैं जिसका फल पहले निर्धारित करके, उसके अनुसार अपेक्षित कार्य-योजना बना के कार्य ना करते हों?

अगर कॉर्पोरेट वाले इस लाइन के सहारे काम करने लग जाएँ तो उनके वर्क (work) की असेसमेंट (assessment) के फंडे किसलिए हैं| वर्क (work) का स्वोट एनालिसिस (SWOT Analysis) से ले के उसके इम्प्रोवमेंट्स (improvements) के स्कोपस (scopes) पे वर्कआउट (workout) क्यों करवाया जाता है?
कर्म की भूल से सीख ले के आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने की बात क्या दर्शाती है कि अगर कर्म का फल आशानुरूप नहीं आया तो उसका अध्ययन करो और फिर नए सिरे से शुरू करो|

तो जरा मंडी-फंडी आये खुले मंच पे और साबित करे कि वो लोग गीता की इस पंक्ति को खुद भी फॉलो करते हैं|
इस पंक्ति का दूसरा उद्देश्य है अपनी कमियों को छुपाना और कहीं कोई इनकी असफलताओं पर प्रश्न-चिन्ह ना लगा दे उससे बचना:

उदाहरण:

1) सोमनाथ के मंदिर की लूट के लिए कौन जिम्मेदार था, आजतक निर्धारित नहीं| जबकि उसी लूट के लुटेरे महमूद ग़ज़नवी से इस लूट को छीनने वाले जाटों को तो लुटेरा तक भी लिख दिया गया है? क्या यही वो फल है, जिसकी चिंता ना करने की सलाह इस पंक्ति के जरिये दी गई है?

2) पृथ्वीराज चौहान द्वारा मोहम्मद गौरी को हराने और कैद करने के बाद फिर भी माफ़ी दे के छुड़वाने वाले लोग कौन थे? क्यों नहीं उन लोगों ने आजतक भी इस बात की जिम्मेदारी ली कि हाँ हमने गौरी को छुड़वाने की गलती की तो पृथ्वीराज की हत्या हुई और इस तरह हम इसके सीधे जिम्मेदार हैं|

3) अरब के व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किसके और कौनसे व्यापारियों और राजदरबारियों ने किया; जिसकी वजह से कि भारत में बिन कासिम के रूप में पहला मुग़ल एंट्री मारा|

4) देश के गद्दारों के नाम पर जयचंद का ही नाम क्यों उछाले जाते हैं, वो पंडित नेहरू के दादा पंडित गिरधर कॉल का नाम किधर है, जिन्होनें महाराजा नाहर सिंह को धोखे से बुला चांदनी-चौक दिल्ली पर अंग्रेजों के हाथों फांसी लगवाई थी?

5) वो शोभा सिंह (लेखक खुशवंत सिंह के पिता) किधर हैं, जिनकी गवाही पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को फांसी हुई थी?

6) वो जोधा को अकबर से ब्याहे जाने का कलंक रुपी श्राप राजपूत समाज पर लगाने वाले सलाहकार किधर हैं, जिनके कहने पे यह ब्याह हुआ?

और भी ऐसे ही अनगिनत किस्से और उदहारण, किधर हैं इनके जिक्र, इनके जिक्र एक इस कहावत की आड़ में छुपे बैठे हैं कि 'कर्म किये जा फल की इच्छा मत कर ए इन्सान!'

और अब इसी लाइन को आगे अड़ा के कहीं ना कहीं यह लोग सरकार और प्रकृति की मिलीझुली मार से घायल किसान को कंट्रीसाइड में चिंता ना करने का पाठ पढ़ा के और ऐसी मेहनत करने का घोटा चढ़ा रहे होंगे जिसकी डोर इनके इशारों पे चलती सरकारों के हाथ में है| - फूल मलिक

Thursday, 16 April 2015

'जींद' शब्द 'जैन्तापुरी' से 'जिंद' के ज्यादा नजदीक लगता है!


कारण: जींद एक सिख जाट रियासत रही है| और पंजाबी भाषा का एक शब्द है "जिंद" यानी जान| वो गाना सुना होगा बॉलीवुड का, "जिंद ले गया वो दिल का जानी, ये बुत बेजान रह गया"| यही इस गाने वाला ही "जिंद"।
अब ठीक है एक शहर के नाम का एक वर्जन यह भी है कि इसका नाम अपह्र्न्श हो के 'जैन्तापुरी' से आया हो, परन्तु क्या एक बार जींद के शाही परिवार या शाही रिकॉर्डों से यह चीज कन्फर्म नहीं करवाई जानी चाहिए कि "जींद", "जिंद" से बना है या "जैन्तापुरी" से? वैसे भी हिंदी में उच्चारण करते हुए पंजाबी शब्द "जिंद" को बहुतेरे "जींद" बोल देते हैं| और क्योंकि यह रियासत तो सिख जाटों की रही परन्तु है हिन्दू-बाहुल्य, इसलिए हिंदी-भाषी क्षेत्र होते हुए 'जिंद' की जगह 'जींद' बोलने में आ जाता है|

इसके अलावा इंग्लिश व् ब्रिटिशर्स सबके रिकार्ड्स में इसकी स्पेलिंग "JIND" लिखी हुई है, "JEEND" नहीं| तो साफ़ है कि अगर यह जींद रहा होता तो रिकार्ड्स में भी JEEND लिखा गया होता| इंग्लिश में हिंदी की छोटी इ की मात्रा लिखने के लिए "I" का प्रयोग होता है और बड़ी ई की मात्रा लिखने के लिए "EE" का| इससे भी साफ़ स्पष्ट है कि जींद, जैन्तापुरी का नहीं अपितु जान वाले 'जिंद' शब्द से बिगड़ के 'जींद' बना है| तमाम गूगल जैसे सर्च इंजन की ट्रांसलेशन स्क्रिप्ट हों या और ट्रांसलेशन टूल हों, सब छोटी इ की मात्रा लिखने के लिए "I" का प्रयोग करते हैं और बड़ी ई की मात्रा लिखने के लिए "EE" का| तो इससे स्पष्ट है कि ब्रिटिशर्स ने इंग्लिश रिकार्ड्स बनाते वक्त इसकी स्पेलिंग "JIND" लिखी "JEEND" नहीं|

और आप पंजाब या पंजाबी भाषी क्षेत्रों में निकल जाओ, वहाँ लोग इसको "जिंद" ही बोलते हैं, "जींद" नहीं| दिल्ली तक में बहुतों को इसको "जिंद" कहते तो मैंने खुद भी सुना है| - फूल मलिक

http://www.chandigarh.amarujala.com/photo-gallery/wonderful-religious-place-where-is-ramayana-nad-mahabharata-too/

राखी-गढ़ी, हिसार में मिले हड़प्पा-मोहनजोदड़ो कालीन नर-कंकाल और हमारी सभ्यता पर उठते सवाल!

पहली तो बात इन्होनें पूरे इतिहास को ही उलझा के रखा है; रामायण-महाभारत के रचयिताओं, संरक्षकताओं और प्रचारकों व् इनको वैधानिक तौर पर सत्य बताने वाली पीठों-सीटों-संस्थाओं (वैसे मुझे आजतक यही ही नहीं पता चला कि इन मामलों पर सत्यता की मोहर लगाने वाली "फाइनल अथॉरिटी" है कौन हमारे धर्म में) तक में एक मत नहीं कि इनका सही-सही काल रहा कौनसा| कोई इनको 5000 साल तो कोई 100000 साल तो कोई 2000 साल तो कोई मेरे जैसा इनको मानवरचित कल्पना बताते हुए सातवीं-आठवीं सदी के इर्द-गिर्द लिखी हुई बताता है|

परन्तु राखी-गढ़ी में मिले यह नर-कंकाल इन दावों को और पेचीदा ही करने वाले हैं| क्योंकि कंकाल तो दफनाए हुए के मिला करते हैं, जबकि हिन्दू धर्म में तो मृत-शरीर को जलाने की रीत है और वो भी आज से नहीं महाभारत और रामायण के काल से| पांडव के संग उनकी दूसरी पत्नी माद्री का सति-प्रथा के तहत उनके साथ चिता में जलना, जैसे उदाहरण इसका प्रमाण हैं|

अभी हाल में स्टार-प्लस पर प्रसारित हुई महाभारत में घटोत्कच के शरीर को गोबर-उपलों की चिता पे रख के जलाया दिखाया जाना, निसंदेह महाभारत की उस कॉपी की तरफ इशारा करता है जिसको रिफरेन्स बना के यह सीन दर्शाया गया; जो कि अभी कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए हिमाचल प्रदेश में मिले एक दानवरूपी कंकाल को घटोत्कच का बताये जाने से विरोधाभास खड़ा करता है| क्योंकि घटोत्कच तो हिन्दू था और उसको जलाया जाता है, दफनाया नहीं| अब कोई महामूर्ख यह तर्क लेते हुए मत आ जाना कि हिन्दू धर्म में मानवों को जलाया जाता था और दानवों को दफनाया| फिर मैं उसको रावण (एक राक्षस) की चिता में विभीषण द्वारा मुखाग्नि देने का उदहारण उठा लाऊंगा|

बुद्ध धर्म में भी इसके स्थापनकाल से मृत शरीर को जलाने की ही रीत है| तो फिर ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि या तो इन मृत-कंकालों के खोजकर्ताओं ने इनको हड़प्पाकालीन बताने में जल्दबाजी की है अथवा यह कंकाल जरूर मुग़लों के भारत आने के बाद किन्हीं मुग़लों के होंगे| अन्यथा यह कंकाल वास्तव में हड़प्पाकालीन हैं तो क्या उस वक्त भी यहां मुस्लिम जैसा कोई धर्म था? कम से कम इनका दफनाया हुआ पाया जाना, हिन्दू, सनातन, आर्यसमाजी, बुद्धिज़्म व् सिखिस्म धर्मों के अनुरूप तो है नहीं|

तो फिर यह हड़प्पा-मोहनजोदड़ो किसकी सभ्यता है जिसको हम अपनी बता के, खुद को प्राचीनतम मानवजाति व् सभ्यता बताने का दम्भ भरते आये हैं? - फूल मलिक

reference source: http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/150415_hisar_harappan_civilisation_skeleton_found_sr.shtml

भैंस का दूध मल्टीटास्किंग होता है जबकि गाय का दूध सिंगल-टास्किंग!


गाय का बछड़ा एक वक्त में एक ही काम कर सकता है, या तो उसको सांड बना के प्रजनन के लिए रख लो या फिर उसको "उन्ना" बना के यानी उसकी प्रजनन नली बंद करके हल में जोड़ लो|

जबकि भैंस का कटड़ा, दोनों काम एक साथ कर लेता है, यानि बोझा ढुवा लो या बुग्गी-ट्राली में जोड़ लो या सेम टाइम प्रजनन करवा लो| इससे भी बड़ी बात, सर्विदित है कि जहां कोर लोड का काम होता है वहाँ भैंसे, बैलों से ज्यादा कामयाब होते हैं| तमाम हरियाणा से पश्चिमी यू. पी. में गन्ने से भरी बुगियों को कीचड भरे खेतों से निकालने के लिए हट्टे-कट्टे झोटे ही ले जाए जाते हैं, बैल नहीं|

बैल सिर्फ हल्का-फुल्का बिना ज्यादा दबाव का ही काम कर सकता है वो भी "उन्ना" बनाने के बाद, जबकि भैंसा मस्त-मौला कहीं से भी भरी गन्ने की बुग्गी को उखाड़ ले जाता है|

विशेष: यह लेख उन लोगों के लिए एक ओपन डिबेट है जो सारे किसान समाज को गाय या भैंस में से कौनसा जानवर बढ़िया है की हठधर्मिता वाली शिक्षा देते फिरते हैं| और मेरा कहना है कि अगर तुलना करने लगोगे तो भैंस ज्यादा उपयोगी है गाय की अपेक्षा, लेकिन फिर भी कहूँगा कि दोनों में कुछ ऐसे गुण भी हैं जो एक के दूसरी से ज्यादा बेहतर हैं, इसलिए यह फैसला गाय या भैंस पालने वाले पे छुड़वा के इन तथाकथित फंडियों के ऐसे उपदेशों को दरकिनार किया जावे|

इससे भी जरूरी जानवर पालना किसान का कारोबार है धर्म नहीं, धर्म वालों को अगर किसी जानवर में उनकी माँ या बाप दीखता है तो ले जा के अपने धर्म-स्थलों में बाँध लेवें|

कोई आपसे अगर यह पूछे या कहे कि भैंस की जगह गाय क्यों नहीं पालते तो कहना:

नाथ परम्परा पे हमारे गाँवों के तरफ यह कहावत है कि, "मसोहका गोक्के पै नहीं जायेगा, परन्तु गोक्का मसोहके पे भी चला जाता है", यानी खागड़ इतना कामांध होता है कि वो भैंस-गाय में फर्क नहीं कर पाता परन्तु झोटा यानी भैंसा इतना सूझबूझ वाला होता है कि वह यह फर्क कर लेता है| इससे आप अंदाजा लगा लीजिये कि हमारे इधर नाथ परम्परा वालों को कामांध मानते हैं| और यह बाकायदा जांचा-परखा तथ्य है, किसी को पुष्टि करनी हो तो पांच-दस दिन - महीना भैंसों-गायों-खागड़-झोट्टों के झुण्ड का गवाला बन के खुद परख लो|

और खागड़ की इसी कामान्धता पे हमारे यहां एक कहावत और है कि "फलानि धकड़ी बात, तू के सांड छूट रह्या सै, आया बड़ा गोरखनाथ का चेल्ला, जाँदा नी!" बाकी मुर्राह भैंस देशी गाय से ज्यादा दूध देती है यह तो विश्वविख्यात है ही|

परन्तु फिर भी समझ नहीं आता कि लोग गायों के पीछे इतने पागल हुए क्यों फिर रहे हैं, क्या समाज के अंदर कामांधों (lustfull jerks) की संख्या बढ़ानी है?

अब पत्थर-जानवर पूजने-पुजवाने का नहीं, लोहे की आराधना का जमाना है:

खेती में काम आने की वजह से ही अगर कोई मेरा माँ-बाबू (तुम्हारी परिभाषा में, हमारी में तो जो जानवर थे वो जानवर हैं, और जो मशीनें हैं सो वो तो मशीनें हैं ही) बन जाता है, या कहा जाता है तो मैं आज से ट्रेक्टर-ट्राली को मेरा माँ-बाबू घोषित करता हूँ| क्योंकि जबसे किसान के घर में जन्म लिया है तब से ले के आजतक ट्रेक्टर-ट्राली ने ही मेरा पेट पाला है| सो आपकी परिभाषा के अनुसार (मेरी नहीं) आज से कोई सफेद जानवर नहीं अपितु यह मशीनें मेरे माँ-बाबू|

फंडियो जी किसानों ने तो टेक्नोलॉजी के सहारे इतनी तरक्की कर ली और आप हो कि अभी तक सातवीं-सत्रहवीं शताब्दी में जी रहे हो| ये देखो यहां गाय-बैल की जगह अब ट्रेक्टर-ट्राली हमारे माँ-बाबू बन चुके| तुम भी अपडेट करो अपने फंड रचने की कला को; ताकि फिर उसका आगे और कोई तोड़ निकालें हम|

अब पत्थर-जानवर पूजने का नहीं, लोहा पूजने का, ओह नहीं पूजना नहीं, उसकी आराधना करने का जमाना है|

गाय हमारी माता है, बैल हमारा बाप है के दिन.... गए रे भैया, गए रे भैया!
 ट्रेक्टर हमारा पापा और ट्राली हमारी मम्मा, के दिन .... आये रे दैया, हाय रे दैया ....

जय यौद्धेय! - फूल मलिक

साधुओं-मोडडों-महंतों का "छोड़ा हुआ सांड", मेरी निडाना नगरी!


आज से करीब 125 साल पहले अस्थल बोहर के महंत चंदा मांगने मेरे गाँव निडाना नगरी, जिला जींद में आये थे| निडाना नगरी ने एक द्व्वनी भी नहीं दी| महंत जी अपने अहम में तीन दिन रुके रहे गाँव के बाहर कि मुझे भला चंदे-दान से कौन इंकार कर सकता है| तीन दिन दान-चंदा तो क्या जब कोई हाल-चाल भी पूछने नहीं आया उनके पास तो जाते-जाते बोले कि ओ निडाना नगरी के बाशिंदों, इतने बड़े महंत की थोड़ी सी तो इज्जत राख दो, एक रुपया ही दान दे दो, पर निडानिये टस-से-मस नहीं हुए| बोले कि बाबा रोटी-पानी खानी हो तो दस दिन खा, चंदे के नाम पे नहीं मिलेगी दवन्नी भी|

अंत में महंत को खाली हाथ ही यह कह कर अपना डेरा उठाना पड़ा कि "आज से मैं निडाना नगरी को साधुओं के नाम का खुल्ला-सांड छोड़ता हूँ|" वो दिन है और आज का दिन कोई साधु मेरे गाँव में रैन-बसेरा नहीं रूकता| और गलती से रुक जाता है तो शर्तिया लट्ठ खा के जाता है| क्योंकि सुल्फे-गांजे के धूमे लगाने के उलटे कुच्चों से इन्होनें बाज आना होता नहीं और यही गाम को सुहाता नहीं| आगे का तो पता नहीं परन्तु आजतक तो कोई मंदिर भी नहीं है मेरे गाम में, बस हमारे दादा नगर खेड़ा जी और गढ़ गजनी से हमारे पूर्वज देवता दादा मोमराज जी महाराज को गज़नी की बेगम के साथ कैद से निकल आने में मदद करने वाली कुलदेवी दादी चौरदे जी की मढ़ी हैं| - फूल मलिक

ओ जाटो, इन लोगों के लिए मंदिर भी बनवा दोगे तो भी तुम्हारा नाम नहीं लेंगे!


जाट से तो धर्म वाले भी इतनी नफरत करते हैं कि इनके लिए जाट अगर मंदिर भी बना के दे तो उसके आगे एक सूचनापट्ट पर यह भी लिख के नहीं लगा सकते कि यह फलां-फलां का बनाया हुआ है| उदाहरण भी कोई छोटा-मोटा नहीं, पूरे देश में तालाब के अंदर अमृतसर गोल्डन टेम्पल के बाद दूसरा इकलौता मंदिर जिला जींद, हरियाणा का रानी तालाब का भूतेश्वर मंदिर है| इस टेम्पल को जाट-रियासत जींद नरेश महाराजा रघुबीर सिंह संधु जी ने बनवाया था|

रन्तु ना ही तो मंदिर के पुजारियों व् ट्रस्टियों में इतनी दरियादिली कि मंदिर और रानी-तालाब के द्वारों पर महाराजा को श्रद्धा व् श्रद्धांजलिवश सूचनापट्ट ही लगवा दिए जावें, और ना ही भारत का आर्कियोलॉजिकल विभाग जो कि अमूमन ऐसी-ऐसी हर ऐतिहासिक धरोहरों पर मूल जानकारी बारे आधिकारिक सूचना पट्ट लगाते हैं, उन्होंने इसपे कुछ लगाया हुआ| जबकि इसी मंदिर के गेट पर एक सेठ परिवार ने विशाल गोलाकार (जो जींद के हैं वो जानते हैं) एंट्री गेट बनवाया तो उन जनाब का उस गोलाकार गेट बनवाने बारे बाकायदा सूचनापट्ट तक लगा हुआ है|

और ऐसी ही कहानी पुष्कर,राजस्थान में स्थित भरतपुर महल की है, जिसको कि बाद में पुजारियों को दान में दे दिया गया और आज उस महल पर स्वागतकर्ता परिवारों के तो नाम मिल जायेंगे परन्तु जिसकी यह ईमारत है उनका कोई निशाँ इसपे ढूंढने से भी बमुश्किल मिलता है| सिर्फ पूछने पर ही पता चलता है कि यह भरतपुर महल है|

इसीलिए कहता हूँ कि ओ जाटो अपनों को (दादा खेड़ों को) तो बिसरहाये फिरते हो और जिनके लिए बनवाते हो वो तुम्हें इतना भी आदरमान नहीं देते कि महाराजा के सम्मानवश एक सूचनापट्ट ही लगा देवें, फिर महाराजा के मान-सम्मान में समारोह करने-करवाने तो रही सपनों की बात|

मुझे माफ़ करना परन्तु दिल खोल के जो इतना साथ देते हों, उनके सम्मान में ऐसा सौतेलापन दिखाने वाले मेरे नहीं हो सकते| पर इनको यह याद दिलाना और मनवाना तो जरूरी है कि हमने और हमारे पुरखों ने इनके लिए क्या-क्या किया है| और यह तो सिर्फ एक उदाहरण है, ऐसे सैंकड़ों उदाहरण पूरी खापलैंड/जाटलैंड पे बिखरे पड़े हैं|

जय श्री दादा नगर खेड़ा! - फूल मलिक

Monday, 13 April 2015

नेट-न्यूट्रैलिटी और देश के प्रॉफिट प्लस जी.डी.पी. में खापलैंड के किसान की हिस्सेदारी!

जब से व्हट्स-ऐप, वाइबर, फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइटों ने स्मार्टफोनों की दुनिया में एंट्री मारी है, टेलीफोन-मोबाइल कंपनियों ने इनके प्रॉफिट (profit) में यह कहते हुए हिस्सेदारी मांगी है कि क्योंकि हम इनको पहले से तैयार इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) प्रदान करवा रहे हैं, इसलिए इनके प्रॉफिट (लाभ) में हमारा भी शेयर (हिस्सा) होना चाहिए|

और दूसरी तरफ यह पंजाब-हरियाणा-एन.सी.आर.-पश्चिमी यू. पी. यानी मोटे तौर पर 'खापलैंड का भोला-भाला किसान', जिसको "इंफ्रास्ट्रक्चर" नाम की बला का या तो पता ही नहीं है या भाग्यवान मानवता से ही इतना भरा हुआ है कि अपने यहां इनके द्वारा तैयार किये गए इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रयोग कर-कर के 1947 से ले 1984-86 और अब विगत दो दशकों से बिहार-बंगाल-आसाम व् तमाम देश से स्किल्ड-अनस्किल्ड (skilled-unskilled both) मजदूर-मैनेजर (labor-manager) और फैक्ट्री (industry) वाला यहां आ के इसको प्रयोग कर दशकों से मुनाफा कूटे जा रहा है और इनको इस बात का भान या फिर लालच ही नहीं है कि ऐसे भी कोई कमाई होती है|

कहीं इन्हीं बातों से ध्यान हटाये रखने के लिए तो नहीं, खापलैंड पे कभी कल्चर-क्राइसिस (culture crisis) तो कभी ह्यूमैनिटी क्राइसिस (humanity crisis) जैसे कि हॉनर-किलिंग, भ्रूण हत्या आदि के मुद्दों में ही स्थानीय बाशिंदे को उलझाये रखा जा रहा है और यह लोग चुपचाप ना सिर्फ हमारे बनाये इंफ्रा पे बिना हिस्सा/रॉयल्टी दिए मुनाफा कूटे जा रहे हैं अपितु देश-दुनिया में हमको सबसे क्रूरतम प्रजाति बना के पेश किये जा रहे हैं?

खापलैंड का किसान व् इसकी औलादों के लिए गौर-फरमाने की बात है कि क्या हमारे-आपके बुजुर्गों-पुरखों और हमारे द्वारा दिए गए इस इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से जो फैक्ट्रियां अथवा व्यापार धंधे वाले देश के कोने-कोने से आकर हमारे यहां मुनाफे कमा रहे हैं, उनमें हमारा हिस्सा यानी रॉयल्टी बनती है कि नहीं; ठीक वैसे ही जैसे सोशल मीडिया साइटों से इंफ्रा के नाम पर आज मोबाईल कंपनियां प्रॉफिट में हिस्सा लेने को चिल्ला रही हैं और लोग उनके खिलाफ नेट-न्यूट्रैलिटी (Net-Neutrality) का आंदोलन चलाये हुए हैं|

देख लेना यह आंदोलन चलाने वाले मोबाईल कंपनियों का "बाबा जी का ठुल्लु" भी नहीं उखाड़ पाएंगे और कल चुपचाप सोशल मीडिया साइटें प्रयोग करने की ऐवज में इनको एक्स्ट्रा (अतिरिक्त) चार्जेज दे रहे होंगे|

तो यहां सोचने का मुद्दा यह है कि आपकी यह इसी तरह की हिस्सेदारी ना मांगने की वजह से आज देश के जी.डी.पी. में एक दशक पहले तक खेती का जो हिस्सा 25% हुआ करता था आज 13-14% बताया जाता है| और कल को शायद इस दहाई के आंकड़े से भी उतार के इकाई के आंकड़े में बताया जावे| सो अगर हमें शुद्ध मुनाफा नहीं भी मिलता है तो इस बात के लिए तो आवाज उठाओ कि हाड-तोड़ मेहनत से समतल की हुई जमीन,बिजली-पानी-रोड की सुविधा (ofcourse हम और हमारे पुरखे मेहनती रहे हैं और विकास की हमारी नीयत रही तभी ही आज यहां सब सुविधाएं आई, वर्ना बिहार-बंगाल में क्यों नहीं बनी आजतक; वो भी बावजूद लेफ्टिस्टों का पैंतीस साल वहाँ राज रहने के) पर यह लोग ये जो फैक्ट्रियां बनाते हैं, उसकी रॉयल्टी देवें ना देवें परन्तु उसकी पर्सेंटेज जी.डी.पी. में जरूर जोड़ी जावे; खेती से मिले इंफ्रा और प्राइमरी यानी रॉ मटेरियल की वजह से जो FMCG यानी फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स (Fast Moving Consumer Goods) का व्यापार इतनी सस्ती कॉस्ट ऑफ़ बिज़नेस (cost of business) पे चलता है, उसमें मेरे-आपके-हमारे दिए और बनाये हुए इस इंफ्रास्ट्रक्चर का भी हाथ है; इसलिए इसके प्रॉफिट शेयरिंग में हिस्सा तो मिले ही मिले साथ ही साथ देश का जी.डी.पी. जब कैलकुलेट हो तो उसमें खेती शेयर प्रोपोर्सनेट्ली (proportionate share of agri contribution) जोड़ा जाए| क्योंकि वास्तविकता यह है कि खेती का देश के शुद्ध जी.डी.पी. में हिस्सा 25 से 13 या 14 नहीं अपितु 35 या 30 तो बनेगा ही, अगर इसी तर्ज पर मापा या मपवाया गया, जिस तर्ज पर कि आज मोबाइल कंपनियां सोशल मीडिया साईट वालों से मांग रही हैं|

और इन सबसे भी बड़ी रॉयल्टी जो हम और आप स्थानीय लोग अपने दूसरे राज्यों से आये भाइयों को देते हैं, वो है हमारा-आपका लोकतान्त्रिक व्यवहार, जिसकी वजह से यह सब लोग यहां इतना बड़ा बिज़नेस खड़ा कर लेते हैं, मजदूर कम से कम मानवीय खतरे में अच्छा लाभ कमा लेते हैं, वर्ना तो भाषावाद और क्षेत्रवाद से ग्रसित मुंबई क्या थी नहीं; जहां कि बिहार-बंगाल-पूर्वियों को भाषावाद और क्षेत्रवाद के नाम पर खदेड़ा गया और हमारे इन भाइयों ने मुंबई जाने की बजाय, हमारी खापलैंड पे हम लोगों द्वारा दिए गए लोकतान्त्रिक भाषावाद और क्षेत्रवाद से मुक्त माहौल में आ के काम करने को बेहतरी समझा|

वो अलग बात है कि यह लोग अहम और अहंकार में कभी आपका-हमारा धन्यवाद नहीं करते, हाँ कोस जरूर लेते हैं हमको, कभी हमारे हरियाणवीपने के नाम पे तो कभी अखड़ मिजाजी के नाम पे, परन्तु फिर भी हम इनको मुंबई वाले माहौल में नहीं उलझाते|

इसलिए अपनी ताकत और अपने द्वारा दिए इस सोशल-प्रोफेशनल-इकोनोमिकल-कल्चरल इंफ्रा की ताकत को खापलैंड के किसान की औलाद पहचानें और खापें और खापलैंड के तमाम तरह के किसान संगठन व् युवा किसान औलाद, इससे देश को हो रही कमाई में हिस्सेदारी मांगनी शुरू करे|

कई दिनों से उधेड़बुन में था कि खापलैंड पर यह सुरसा के मुंह की तरह बढ़ते ही जा रहे मानवीय-पलायन के बीच, हमारे यहां के स्थानीय बन्दे पर बढ़ चले सोशल-प्रोफेशनल-इकोनोमिकल-कल्चरल संकट का क्या हल हो; धन्य हो मोबाइल कम्पनियों, तुम्हारे सहारे मुझे भी यह मुद्दा उठाने का मौका मिल गया| - Phool Malik

पहले ही "Patent Crisis" से जूझ रहे देश के लिए उधार की टेक्नोलॉजी माँगना कितना जायज?

Development generated through borrowed technology will dense the patent credibility issue for an already ‘Globally Patent Crisis’ ridden nation and for generations nation won’t be able to smirk for its excellence.

Not at all the symptoms of a visionary leader!

सरकार क्यों विदेश-विदेश धक्के खा रहे हो तकनीक (technology) के लिये। हमारे पुराण-ग्रन्थ-वेदों में भरा पड़ा है ना सारा विश्व का तकनीक| शंकराचार्यों-आचार्यों-बाबाओं को क्यों नहीं सौंप देते यह काम, इनको भी बेतुकी-बेबाक जबान चलाने के अलावा कोई ढंग का काम मिल जायेगा करने को|

वो म्हारे हरियाणवी में एक कहावत है इस मौके की, "इतनै हांडै बगड़-बगड़, इतणे पीस ले रगड़-रगड़|"
चाहिए तो हमको यह कि पहले से ही पेटेंट-क्राइसिस (Global Patent Crisis) से जूझ रहे हम इंडियंस, अपने वेदों-पुराणों-ग्रंथों के मृतप्राय सूत्रों-दावों को खंगाल के, अपनी खुद की टेक्नोलॉजी विकसित करें, पर आप हो कि इस संकट को और जटिल बनाने में लगे हो| काश आप हमारी टेक्निकल विरासत को कोई ही विकसित करने, खंगालने के प्रोजेक्ट लांच करते, जिससे कि विश्व स्तर पर हमारे खुद के "पेटेंटों" की संख्या बढ़ती और मेरे जैसे अनाड़ी को भी पता लग पाता कि हम कितने टेक्निकल विरासत के धनी हैं| ऐसे कॉपी-कैट (copy-cat) से आप टेक्नोलॉजी तो बुलवा लोगे, परन्तु "पेटेंट" के लिए आगे की पीढ़िया इन्हीं के मुंह ताका करेंगी, जिनसे आप आज विदेशी टेक्नोलॉजी ले के देश में डाल रहे हो| और ऐसे में 'ईस्ट-इंडिया-कंपनी' की भांति कोई फिर से हमारा खसम बन के बैठ गया तो लेने के देने पड़ जायेंगे वो अलग से| इसलिए देशज टेक्नोलॉजी विकसित करवाओ जनाब देशज|

हमारे पास यह टेक्नोलॉजी, हमारे पास वह टेक्नोलॉजी, इतनी पुरानी टेक्नोलॉजी, इतनी प्राचीन टेक्नोलॉजी, वेदों की टेक्नोलॉजी, पुराणों की टेक्नोलॉजी, ग्रंथों की टेक्नोलॉजी, विश्व की प्राचीनतम खोजकर्ता, प्राचीनतम वैज्ञानिकों की टेक्नोलॉजी के तुर्रे छोड़ने वालों की पोल तो यहीं से खुल जाती है कि इनके मनकल्पित दावों और लेखनियों (हरियाणवी भाषा में पोथे-पण्डोकली) में कितनी टेक्नोलॉजी है और कितनी कल्पना|

यह सोच किसी भी मायने में दूरदर्शी नहीं|

अबकी बार तेरी फीकी बैशाखी ओ जट्टा!

ओंधे मुंह हुआ रब, गोड्डे चढ़ा जा टोटा,
अबकी बार तेरी फीकी बैशाखी ओ जट्टा!

काल भैरवी, पाताल भैरवी, धारें दूण का सोटा,
खा गया अकूत चूट, बढ़ा चाण्डालों का कोटा!
अपनी फितरत संगवा ले, कर साक्षी नूण का लोटा,
संगठन साधे बिना सधै ना, यू फंड-फंडी का ठोस्सा||
"गॉड-गोकुला" फेर हो बणना, मार क्रांति का घोट्टा|
अबकी बार तेरी फीकी बैशाखी ओ जट्टा!

सरकार का ना करतार का, खोट बड्डा तकरार का,
अचरच माचें अचम्भे, जै ना हो 'अजगर' इकरार का|
जोड़-जुड़ाने, तोड़-तुड़ाने कर, कर ले खोल करार का,
रयात-अँधेरी छंट ज्यागी, हो दूर तम-अंधकार रा||
राद बह चली अरमानां की, रह्या ना टींगर हट्टा-कट्टा|
अबकी बार तेरी फीकी बैशाखी ओ जट्टा!

खुली पण्डोकळी, सीख बांधणी,
ला ग्याँठ म्ह, खुले बाट-ताखड़ी|
मोकळे-मोर्चयाँ पै फैला दे वंश नैं,
ग्लोबल सोच धार कैं नश-नश म||
भर ज्ञान तैं इनको ज्यूँ, तेल पिलाया कट्टा|
अबकी बार तेरी फीकी बैशाखी ओ जट्टा!

फिर देख नज़ारे काळ के, देवै हुलारे सीळी बाळ के,
जलियावालां-रोहणात् लगाइये घी के दिए बाळ के!
मोरणी फेर चढ़ेंगी हवेलियां पै, गूंजें टामर टाक के,
'फुल्ले-भगत' खोज टोहणी, ज्यूँ बादळ छटें काळ के||
जमींदारों की परस सजो सदा, जैसे नभ के म्ह चंदा|
अबकी बार तेरी फीकी बैशाखी ओ जट्टा!

ओंधे मुंह हुआ रब, गोड्डे चढ़ा जा टोटा,
अबकी बार तेरी फीकी बैशाखी ओ जट्टा!

लेखक: फूल मलिक

Saturday, 11 April 2015

हरियाणवी नश्ल को सिर्फ सेना या सीधा जरूरतमंद को खून देना चाहिए!

मैं हरियाणवी नश्ल के अंधाधुंध रक्तदान के खिलाफ हूँ; आगे ले जा कर उस रक्त का वो क्या करेंगे, ऐसे लोगों को रक्तदान करने की अपेक्षा अच्छा है कि सिर्फ दो तरीके के रक्तदान के अलावा कोई रक्तदान ना किया जावे| एक सीधे आर्मी के रक्तदान विभागों में जा के सेना के लिए रक्तदान करके आओ या सिर्फ उनके ही कैंप अपने यहां लगवाओ| दूसरा अपने-अपने जिले के सीएमओ ऑफिस में अपना ब्लड ग्रुप लिखवा दो और या तो डॉक्टर या जरूरतमंद के बुलावे/अपील पे on the spot जरूरतमंद को डायरेक्ट रक्तदान करो या फिर सीएमओ ऑफिस यह ब्लड ले के रख ले और बाद में आपका खून किसको चढ़ाया गया, इसकी आपको पूरी जानकारी घर पहुँचावे|

इस अंधे तरीके से दान-वान कुछ नहीं होता, किसानों के बच्चों के खून का सिर्फ धंधा होता है| - फूल मलिक

Friday, 10 April 2015

मंदिर की गर्भ व्यवस्था बनाम खाप का चबूतरा व्यवस्था!

उत्तरी-भारत खासकर खापलैंड पर समाज में आदिकाल से दो व्यवस्थाएं एक दूसरे के सन्मुख चलती आई हैं, एक मंदिर व्यवस्था और एक खाप व्यवस्था|

मंदिर व्यवस्था पौराणिक और मनुस्मृति आधारित है जबकि खाप व्यवस्था काल विशेष की सामाजिक मान-मान्यताओं पर आधारित है|

एक भगवान व् पाप-पुण्य का डर दिखा के चलती है तो एक समाज जो कहता है उसको मान्यता देकर|

एक पौराणिक और चमत्कारिक यौद्धा व् भगवानों में विश्वास करती है तो एक सर्वप्रथम गाँव-नगर की नींव रखने वाले व् देश-कौम के नाम सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले यौद्धेयों को साक्षात देवता (भगवान नहीं, क्योंकि उसको खाप व्यवस्था एकल, अदृश्य, अस्पृश्य व् निरंकारी व् हर मानव में स्थापित मानती है) व् अपना पूज्य और जीवनदर्शन का प्रेरणास्त्रोत मानती है|

एक व्यवस्था की जनक ब्राह्मण कौम रही है तो दूसरी की जाट कौम|

एक स्वहित केंद्रित है तो एक जनहित केंद्रित है|

एक दान-पुण्य के पैसे के जरिये आजीविका कमाने के सूत्र पे चलती है तो एक पूर्णतया समाज को निशुल्क न्याय देने के मंत्र पर|

एक के अंदर पुजारी ब्राह्मण ही बनेगा ऐसा विधान है, जबकि दूजी के अंदर सामाजिक ज्ञान, अनुभव और समरसता के अनुसार कोई भी पंच चुना या माना जा सकता है और न्याय करने के काबिल होता आया है|
एक बिखेरने-बिगोने के दायित्वहीन सिद्धांत पे चलती है तो एक समाज को समेटने-सहेजने के दायित्व सिद्धांत पर|

एक नौकर-मालिक के रिश्ते पर चलती है तो एक सीरी-साझी यानी नौकर को भी पार्टनर मानने के सिद्धांत पर|

एक औरत को देवदासी, सती, नवजन्म्या को दूध के कड़ाहों में डुबो के मारना, विधवा के लिए आश्रम की प्रणाली की जन्मदेत्या जानी जाती है तो एक इन तमाम प्रथाओं के विपरीत व् विधवा के पुर्नविवाह की प्रणाली पर चलती आई है|

एक इतिहास को अपने चहेतों हेतु तोड़-मरोड़ के लिखती और पेश करती आई है तो एक के इतिहास पे पहले वाली ने तोड़-मरोड़ मचाई है, परन्तु फिर भी दूसरे वाली अपने इतिहास को ज्यों का त्यों संभाल के रखने में सक्षम निकली है और दलित वीर हुआ तो उसको दलित के नाम से लिखा, ब्राह्मण वीर हुआ तो ब्राह्मण के नाम से|

एक दूसरों के क्रेडिट पे अपना हक जमाती आई है तो एक क्रेडिट के लिए मौके और माहौल पैदा करती आई है|
दोनों में समानता यह है कि दोनों ने दूसरी जातियों को परोक्ष रूप से ही अपनी ओर खींचा, सीधे सम्बोधन कभी नहीं लिया| अपने डर-पाप-भय-शंका मिटाने को छत्तीस कौम का बन्दा मंदिर जाता रहा है तो दूसरी ओर निशुल्क व् त्वरित सामाजिक न्याय व् प्रेरणा पाने हेतु छत्तीस कौम का बंदा खाप के यहां जाता है रहा है| विगत दशक पहले तक ना मंदिर को यह कहने की नौबत आई कि हम छत्तीस कौम के हैं और ना ही खापों को यह कहने की नौबत आई कि हम छत्तीस कौम के हैं|

परन्तु एक इतनी सीढ़ियां चढ़ गया कि पूरा मीडिया लगभग अपने लोगों का खड़ा कर लिया और अपने समानांतर अपनी प्रतिद्वंदी यानी खापों को बदनाम करने लगा| और कारण जो भी हो आज खापों की यह हालत हो गई है कि वो छत्तीस कौम की हैं, यह तक भी उनको अपने मुन्हों से कहना पड़ रहा है|

साफ़ है ताली एक हाथ से नहीं बजती| खापों को भी सोचना तो होगा कि आखिर क्या अपने भीतर सुधार लाये जावें और क्या इन बदनाम करने वालों के मुंह थोबने के लिए किया जावे| और इसका सर्वप्रथमया हल है कि खापों को कौन उनके अंदर से राजनैतिक प्रतिनिधित्व में जावे और कौन पूर्णतया सामाजिक प्रतिनिधित्व धारण कर, खाप व्यवस्था में इक्क्सवीं सदी के अनुकूल मूल-चूल परिवर्तन व् आधुनिकीकरण ला, इस विश्व की प्राचीनतम कालजयी सोशल इंजीनियरिंग व्यवस्था को जीवित रखे, इसपे स्पष्ट होना पड़ेगा| क्योंकि आज हालत यह हो गई है कि खापों को लोगों ने राजनैतिक करियर का लॉन्चिंग पैड ज्यादा मान लिया है| इसलिए समाज के काम अच्छे से करते-करते कब राजनीतिज्ञों के भुलावों में पड़ मकसद व् क्रेडिट से भटक गए, खुद उनको तब पता लगता है जब हार का मुंह देखना पड़ता है| हालाँकि आज भी ऐसे शुद्ध खाप-पंथक बचे हैं जो शुद्ध रूप से खाप परम्परा का निर्वहन कर रहे हैं, परन्तु संख्या दिन-भर-दिन घटती ही जा रही है|

और दूसरी सबसे बड़ी समस्या यह है कि अधिकतर खापलोग खापों को देश की कानून व्यवस्था के तहत एक एन.जी.ओ. बना के रजिस्टर करवाने से या तो बचते चले आ रहे हैं, या करवाना नहीं चाहते और एक आध जानकार ने अगर रजिस्टर करवानी चाही है तो सुनने में आ रहा है कि अधिकारी यह कह के लौटा देते हैं कि "खाप" शब्द रजिस्टर नहीं हो सकता| मैं इस बात से हैरान हूँ कि खाप शब्द के नाम से सुप्रीम कोर्टों तक में केस चल सकते हैं, मीडिया-हाउसों में मीडिया ट्रायल चल सकते हैं, विभिन्न विश्वविधालयों में पी.एच.डी. के थेसिस "खाप" शब्द पर लिखने हेतु पास हो सकते हैं, खापों को प्रधानमंत्री तक उनकी "बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ" मुहीम को आगे बढ़ाने हेतु सहायता के लिए बुला सकते हैं, परन्तु "खाप" शब्द के नाम से कोई एन.जी.ओ. या सोसाइटी रजिस्टर नहीं हो सकती| पता नहीं इस बात में कितनी सच्चाई है या यह अफसरशाही व्यवस्था में एंटी-खाप सोच के विद्यमान लोगों की शरारत है| परन्तु जो भी हो इसके तुरंत निवारण की आवश्यकता है|

तीसरी खाप की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसने अपनी युवा पीढ़ी को अपने प्रतिध्वंदी के हवाले छोड़ दिया है| अपना इतिहास-मान-मान्यता-सिद्धांत तक नहीं बताती ना प्रचारित करती| जिसके अभाव में युवा खाप वंशज खापों के प्रतिध्वंदी के हत्थे सहज ही चढ़ कटटरता के अंधकार में अविरल धंसता जा रहा है| इस बिंदु पे खापों को प्राथमिकता से सोचना होगा|

और चौथा पॉइंट फंडी के साथ मंडी जो "पापी के मन में डूम का ढांढा" बनके खाप वंशजों खासकर शहरी वंशजों को मुस्लिमों का डर दिखाए जा रहे हैं, इसको समझना होगा और इसके विरुद्ध उपयुक्त प्रचार करना होगा| खाप वंशजों को समझना होगा कि आपकी सर्वखाप का मुख्यालय चबूतरा ही पूरे भारत में एक ऐसा ऐतिहासिक स्थल है जहां एक नहीं बल्कि तीन-तीन मुस्लिम बादशाह (रजिया सुल्तान, सिकंदर लोधी व् बाबर) इतिहास में शीश नवां के गए हैं और यह अभिमान और गौरव देश के किसी भी बड़े से बड़े मंदिर के पास नहीं| खापों ने तो मुसलामानों के साथ मिलके हमेशा तरक्की की बुलंदियों को छुवा है, फिर चाहे वो अंतिम मुग़ल बादशाह बहादुरशाह जफ़र द्वारा सर्वखाप को 1857 की क्रांति की बागडोर दे उनके नेतृत्व में 1857 लड़ना रहा हो, या सिकंदर-ए-हयात, सर फजले-हुसैन व् सर छोटूराम का मिलके यूनियनिस्ट पार्टी के झंडे तले किसान-कमेरे को समृद्ध व् धनाढ्य बनाने का दौर रहा हो, या चौधरी चरण व् मुस्लिमों का वो गठबंधन जिसको अभी 2013 के मुज़फरनगर दंगे से पहले तक मंडी-फंडी हिला भी नहीं सके थे और जिसके बल पे हम सत्ता पर सीधी पकड़ रखते थे वो दौर रहा हो, या बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की "किसान-यूनियन" के वो झलसे-जुलूस रहे हो, जिनमें कि अगर स्टेज से आवाज आती "अल्लाह-हू-अकबर" तो भीड़ ललकारा देती "हर-हर महादेव", भीड़ अगर "अल्लाह-हू-अकबर" पुकारती तो स्टेज से हलकारा आता "हर-हर महादेव"। तो युवा खाप वंशजों से इतनी ही तकरीर है कि आखिर कुछ तो था आपके/हमारे उन पुरखों/बुजुर्गों में जो उन्हीं मुस्लिमों के गलों में गलबहियां डाल के रहते थे, जिनका कि आज आपको यह मंडी-फंडी भय दिखा रहे हैं? मैं बताता हूँ यह भय क्या है| यह भय है आपका कहीं उनसे अधिक साधन-सम्पन व् समर्थ बन जाने का या बने रहने का| वर्ना बताओ मंडी-फंडी की क्या झोटी बंध हुई है आपके/हमारे आँगन में जो उसको आपसे पलवानी हो? यह धर्म-आडंबर के ढिंढोरे और कुछ नहीं, सिवाय आपको आर्थिक रूप से कंगाल व् मानसिक रूप से नपुंसक बना अपना पिछलग्गू बनाने के| हाँ अगर किसी ने समाज का चौधरपना छोड़ के इनका भांड बनके गली-गली बजना ही ठान रखा है या लिया है तो फिर मैं भी बेबस हूँ|

इन चार बिन्दुओं पर खापों को तुरंत प्रभाव से एक्शन में आके काम करने होंगे| - फूल मलिक

To all media reporters who falsely dragged Khaps in recent case of two dead bodies of a couple found stuffed in trucks at NH1!

Dear reporters,

Read your story on two dead bodies found on NH 1. The reporting is good as u have covered the necessary information but the para in the end puzzles one.

You have mentioned, rather alluded such incidents to khaps and have labelled them as against inter caste and inter religious marriages. I request you to please understand khaps. There has not been a single evidence against khaps for being such. Rather, to the contrary,the areas that have khap organizational practice, have maximum inter caste marriages.

A survey says that after Kerala, Haryana and Punjab leads in inter caste marriages. If you demand, I can try to locate a copy of this survey. With inter caste, it means a upper caste girl marrying a lower caste boy, as is govt's definition of inter caste marriage. , and not the other way,

Khaps are openly against marriage within same gotra and marriage within same village. No pretensions, Khaps have deposed the same in the Supreme court on it. But khaps are not against inter caste and inter religious marriages. At a sarva khap meeting in Jind, headed by retd. Gen. DP Vats, it officially declared and urged people to go for inter caste marriages. I believe, khap areas are the only rural areas of this country that have no issues on inter caste marriages. In rest of rural India, inter caste marriage is still a taboo. Instead of appreciation, we are getting brickbats.

Khaps have no role in killing couples. In this case in Supreme Court, Shakti Vahini, the petitioner NGO has produced not a single evidence. If you have any evidence, please share. I belong to this area and emphatically state that Khaps have a role in reducing violence, not abetting it. Khaps are harbingers of peace in any region. It works on principles of non-violence since ages. The panches solve issues with folded hands and consensus.

Such reporting alienates whole community. At times, we feel that it is a slander campaign by urban middle class. Khaps belong to rural areas with participation by people belonging to working classes. This is seen as a threat by urban middle classes and that's why such campaigns. There is something of this type, as I can not fathom any other reason for such biased reporting.

Such slander campaigns led to alienation of Sikh community from rest. It led to militancy in Punjab and demand for a separate state.

We do not mind facing truth. we are openly saying the facts in court, but what you are saying is just opposite of truth. A 1911 panchayat has openly endorsed inter caste marriage. You can access the record from National archives. I have a copy too. In Indian culture , in those days, endorsing inter caste marriage was unthinkable, but khaps did so.

In khap areas,historically, there have never been bonded labor; people have been pure vegetarian; practice widow remarriage- an exception to the entire country; sports culture; less brahmanical rituals and exploitation; and many other distinctions. Its a highly democratic institution. Please try to learn about it.

I wish you can avoid mentioning things without verification.

Courtesy: Diwan Singh,

Sunday, 5 April 2015

दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा!

खुद्दारी हरयाणा स्टाईल ... By: जाट कवि -कर्नल  मेहर सिंह दहिया,  शौर्यचक्र 

दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा,
आप बोवै, आप खा, बेरा जी मनै ना दे दाणा|

जगह म्हारी घणी खास सै,
बड़यां की मेहनत और प्रयास सै| 
बैरी का आड़ै हुया नाश सै,
ना चाल्या इसतैं कोए धिंगताणा||
दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा|

महारी धरती का कोए तोल नहीं सै, 
दरया दिली का कोए मोल नहीं सै|
हिस्साब मैं कोए रोल नहीं सै,
जाण्या सदा ले कै लोटाना||
दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा|

मेहमान का मान बड़ा सै,
बण हनुमान यू सदा लड़ै सै|
गैर के रफड़े मैँ जरूर पड़ै सै,
मोल भले  कुछ  पड़ै चुकाना||
दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा|

तोल पिछाण कै यो हाथ मिलावै,
दुश्मन नै यू धूल चटावै| 
बोद्दे कै सदा साहरा लावै,
बोल इसके पै कति मत जाणा|| 
दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा|

के दिखै सै सादा भोला,
पहले टकरे मैं पादे रोला|
तर्क मैं इसनै हर कोए झिकोला,
आवै खूब बातां मैं बतलाना||
दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा|

बिना वजह मत इसनै छेड़िए,
करया हमला जाऊँ भेडीए|
छुडा पेंडा तुरत नमेड़िए,
वरना महंगा पड़ै इसतैं भिड़ जाणा||
दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा|

हर माणस मैं पावै कविताई,
शिक्षा बेशक यहाँ देर से आई|
अनपढ़ भी करै अगवाही,
देख पंचों का ज्ञान पुराणा||
दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा|

दिल्ली की हमनै मरोड़ काढ़ दी,
जी चाहा जब टाड्ड दी|
पकड़ नाड़ सही झाड़ दी,
नहीं होण दें मां माम निमाणा||
दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा|

कर्नल मेहर सिंह की बात सही सै,
समझनिया नै खूब लहि सै|
वफादार इस बरगा कोई नहीं सै,
पर मुंह इसको कति नहीं लाना||
दिल्ली के सिर पै बसै हरयाणा|

सवैंधानिक अधिकारों की डील नहीं हुआ करती मोदी जी!

सवैंधानिक अधिकारों की डील नहीं हुआ करती मोदी जी, जो आप जाटों को आरक्षण देने के बदले उनसे कन्या-भ्रूण हत्या रोकने की मांग बैठे| यह मांगनी या अपील करनी ही थी तो जब पानीपत, हरियाणा में 22 जनवरी 2015 को "बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ" योजना लांच की, वहाँ क्यों नहीं सारी खापों के साथ-साथ हर जाति-धर्मों की सामाजिक व् धार्मिक संस्थाएं भी बुला ली थी? वहाँ देते यह सन्देश!

प्रधानमंत्री निवास में बुला के यह कहना और फिर इसका पूरे देश में प्रचार करते घूमना तो ऐसे हो गया जैसे अडानी को 5000-7000 करोड़ का मुआवजा देने से पहले यह कहना कि जाओ पहले खेत में हल जोत के आओ फिर गैस प्लांट के लिए मुआवजा मिलेगा|

जनाब लैंड बिल के जरिये हमारी जमीनों को ले हमें पशोपेश में डाला हुआ है, जाट आरक्षण बारे सरकार की तरफ से 17 मार्च 2015 को कोर्ट में ठीक से पैरवी ना होने की वजह से हजारों जाट युवाओं की रोजी पर तलवार आन लटकी है, आपकी सरकार आने के बाद से फसलों के दाम ऐसे गिरे कि जाट समेत तमाम किसान जातियों से आत्महत्याओं की खबरें और उनकी करूणा-क्रंदन कानों में राद घोल रही हैं; अब ले-दे के यह एक बची-खुची जाट की इज्जत-शोहरत-गौरव का (जाने या अनजाने) तो झुलूस मत निकालिये|

और नहीं तो मुज़फ्फरनगर में जाटों ने ही जिस सिद्द्त से आपकी संस्था आर.एस.एस. के धार्मिक एजेंडा को परवान चढ़ाया था, उसी की लिहाज कर लीजिये| अरे आर.एस.एस. में कोई जाट-बंधू हो तो मनाओ पीएम साहब को कि इतना भी हाथ-पैर-मुंह धो के क्या पीछे पड़ना एक जाति के; क्या आर.एस.एस. ने सिखाया नहीं मोदी साहब को कि "हिन्दू धर्म में एकता और बराबरी लानी और रखनी है?"

मान्यवर आपको बताना चाहूंगा कि देश का सबसे गौरवशाली इतिहास लिए हुए हैं हम जाट, कृपया कहीं तो हमारी समता और मर्यादा छोड़ दीजिये?

1) हम नहीं होते तो 1025 A.D. में महमूद गजनवी से सोमनाथ मंदिर का खजाना कौन दादावीर जी महाराज बाला जाट और उनकी खाप आर्मी छीन के वापिस देश में रखती? (जिसके लिए हमें प्रोमिला थापर जैसी लेखकों से लुटेरे होने के खिताब मिले हैं, अब प्रोमिला जी क्या जानें कि लुटेरों को लूटने वाले लुटेरे नहीं, कौम-देश के रहनुमा हुआ करते हैं, .....खैर)|
2) हम नहीं होते 1206 A.D. में तो कौन दादावीर जी महाराज रामलाल खोखर अपनी खाप सेना ले महाराजा पृथ्वीराज चौहान के कातिल मुहम्मद गौरी को सिंध के मैदानों में मार, देश की इज्जत का बदला लेते?
3) हम नहीं होते तो आमेर की जोधा को ब्याहने वाले बादशाह अकबर तक तो कैसे कौन "35 जाट खाप" की बेटी "धर्मकौर" पे दिल आने और उसका हाथ मांगने पर उसको बेटी देने से मना करने की हिमाकत करता और अकबर मन-मसोस के चुपचाप बैठ जाता?
4) हम नहीं होते तो 1669 A.D. में कौन दादावीर जी महाराज वीरवर गोकुला सिंह अपनी खाप आर्मी के साथ ब्राह्मणों तक पे जजिया कर लगाने वाले औरंगजेब के खिलाफ विश्व के भयानकतम युद्धों में शुमार तिलपत के युद्धों के मैदान सजा पहली विद्रोह की चिंगारी फूंकते?
5) हम नहीं होते तो 1804 A.D. में इस देश में भरतपुर (रोहतक-दिल्ली से ले के जयपुर-अलीगढ़ तक फैली हुई) जैसी देश की एक इकलौती ऐसी रियासत कौन खड़ी करता जिसको अंग्रेज कभी नहीं जीत पाये और उन्हीं अंग्रेजों से जिनके राज में कभी सूरज नहीं छिपा करते थे "ट्रीटी ऑफ़ फ्रेंडशिप एंड इक्वलिटी" हम जाटों ने साइन करवाई; मान्यवर, उनके साम्राज्यों के सूरज के घोड़ों को हम जाटों ने ही लगाम लगाई थी|
6) हम नहीं होते तो कौन महाराजा रणजीत सिंह (1780-1839 A.D.) होते जिनसे अफ़ग़ानिस्तान से ले के धुर बंगाल की खाड़ी तक अंग्रेज से ले मुसलमान तक कांपते थे और जीते जी कभी जीत नहीं सके|
7) हम नहीं होते तो मुग़ल साम्राज्य के अंतिम बादशाह बहादुरशाह जफ़र किनकी खापों को 1857 A.D. की क्रांति की लीड लेने के लिए आधिकारिक पत्र लिख आग्रह करते?
8) जनाब ऐसा चबूतरा जिस पर मुग़लों के तीन-तीन (रजिया सुल्तान - 1237 A.D. में, सिकंदर लोधी - 1490 A.D. में, बाबर - 1528 A.D. में) बादशाहों ने शीश नवाएँ और धन्यवाद दिए, वो इस देश में जाटों की सर्वखाप सोरम मुख्यालय का ही है| संज्ञान रहे मान्यवर, हमारी खापों के अलावा कोई ऐसा हिन्दू धार्मिक या सामाजिक दर नहीं इस देश में, जिसपे मुग़ल तीन-तीन बार शीश नवां के गुजरे हों|

जनाब यह तो कुछ मोटे-मोटे ऐसे तथ्य बताये हैं जो सिर्फ और सिर्फ हम जाटों के नाम दर्ज हैं, एक-एक लिखने बैठूं तो लेखनी अंतहीन हो जाये|

आपसे इतनी सी विनती है कि आपको आरक्षण देना है या ना देना है वो आपकी मर्जी परन्तु यह कन्या-भ्रूण हत्या रोकने के पाठ पढ़ाने हैं तो या तो पूरे देश को पढ़ाइये वरना हमें बख्श दीजिये| और दूसरी बात अगर आपको इतना ही लगता है कि सिर्फ जाट ही कन्या-भ्रूण हत्या करते हैं तो फिर क्यों नहीं आप इसके जातिगत आधार के आधिकारिक आंकड़े देश के सामने रख देते? डर लगता है ना जनाब, क्योंकि यह आप भी जानते हो कि शहरी जातियों की सेक्स रेश्यो देश में सबसे गई गुजरी है| अब आप तो यहां भी पक्षपात करते हैं, जिनको यह पाठ पढ़ाने चाहिए, उनको तो पढ़ाते नहीं और भोले-भाले अकेले जाट इसके लिए चुन लिए|

जनाब आप जरा आंकड़े उठा के देख लीजिये धुर 1901 से ले के आजतक हरियाणा में सिर्फ तीन ही बार सेक्स रेश्यो डाउन गई है, एक बार 1947 में जब पाकिस्तानी शरणार्थी भारत आये, दूसरी बार तब जब पंजाब से 1984 के आतंकवाद के चलते लोग पलायन करके हरियाणा के जीटी रोड पर बसे और तीसरी बार अब जब बिहार-बंगाल-आसाम का बासिन्दा बिना परिवारों के यहां रोजगार करने आ रहा है| जिससे इनके मर्द लोग तो हरियाणा में काउंट हो रहे हैं और औरत पीछे के राज्यों में, जो कि पहले से ही इस मुद्दे से जूझ रहे राज्य की इस रेश्यो को और डाउन कर देती है| इसलिए जनाब या तो यह सीख सबको दीजिये अन्यथा जाने या अनजाने से यह 'मनुवाद' मत फैलाइये समाज में|

क्योंकि जनाब आपने दिल्ली में जाट डेलीगेशन को बंद कमरों में कही सो कही, इसको सारे देश में गाते हुए घूमने में आप कौनसी जाट कौम की इज्जत को चार-चाँद लगा रहे हैं| इस बात को लेकर जिस तरह के आपके तेवर लग रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि आप इसको अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी कहीं उदाहरण बना के बोलने ना लग जाएँ| जनाब इतना रहम कीजियेगा विश्व की सर्वोत्तम नस्लों में आने वाली, वैभवशाली, गौरवशाली और कभी-कभी धर्म के अस्तित्व को बचाने जैसी जरूरत पड़ने पर आपके ही आर.एस.एस. जैसे संगठनों और धर्मगुरुओं द्वारा हिन्दू धर्मरक्षक पुकारी जाने वाली इस जाट कौम पर|

मान्यवर, एक तो आप और ऊपर से आपकी बात पे एक की दो बना के लिखने वाला यह मीडिया| जरा देखिये तो सही जनाब आपकी बात का क्या बतंगड़ बना के पेश कर रहे हैं यह लोग| और नहीं तो कम से कम इतना ही कन्फर्म कर दिया कीजिये कि आप जो बात कहें वो मीडिया के माध्यम से समाज में ज्यों-की-त्यों जाए| नीचे दिए लिंक की रिपोर्टिंग पढ़ के कोई यह संदेश नहीं लेगा जो शायद आपने शुद्ध नीयत से दिया होगा| सभी इस लेख से यही लेंगे कि जाट-कौम तो पूरे देश में एक-अकेली ही ऐसी है जो बेटियों की हत्यारी है|

और जहां तक बात खापों की है तो देश के अंदर सबसे बड़ी मुहीम अगर कन्या-भ्रूण हत्या के खिलाफ कोई छेड़े हुए है तो वो सिर्फ खापें ही हैं| ना मालूम हो तो 2012 में बीबीपुर की सर्वखाप पंचायत से हुए इसके आगाज से ले के आजतक की रिपोर्ट्स पढ़ लीजिये| वो अलग बात है कि आपके सामने उस दिन डेलीगेशन का कोई भी खाप या जाट चौधरी भावावेश आपको यह जानकारी देना भान में ना रख पाया होगा|

सर्वविदित है कि आदिकाल से हरियाणा युद्धों और विस्थापनों की धरती रही है, जिसकी वजह से यहां सेक्स रेश्यो हमेशा डांवाडोल रही| अब हम संभाल रहे हैं, और सिर्फ जाट ही नहीं सारे खापलैंड के बाशिंदे इसको ले के सजग हैं| और ऐसे में आप अगर सिर्फ एक जाति को चिन्हित करेंगे तो निश्चय ही इससे जाति के आत्मबल पर सकारात्मक नहीं नकारात्मक प्रभाव जायेगा| जाट एक पल को इसको सकारात्मक तौर पर ले भी लें तो बाकी के समाज और देश-विश्व में जहां तक आपकी यह बात जाएगी वो इसको जाट समाज पे सकारात्मक शायद ही लें, जैसे कि यह इंडियन एक्सप्रेस वाले मीडिया ने किया|

हाल-ही के आंकड़ों से पता चला है कि आपके गुजरात में सेक्स रेश्यो डाउन जा रही है, तो वहाँ इसको सुधारने हेतु जाटों की भांति किसी एक जाति को मत पकड़ लीजियेगा, क्योंकि यह पौराणिक चरित्र शिवशंकर जी की भांति जहर पीना भी सिर्फ जाट ही जानते हैं मान्यवर, सब नहीं झेल पाएंगे ऐसी छांट के निशानदेही|

क्या जनाब मुझ जैसे हर वक्त हर जाति-धर्म को साथ ले के चलने की बात करने वाले को भी आज आपके रूख ने जातिगत स्पष्टीकरण किस्म का नोट लिखने पर विवश कर दिया| एक हिसाब से आपको धन्यवाद भी देना चाहूंगा मान्यवर, क्योंकि आपके बहाने ही सही, मुझे हम जाटों के गौरवशाली इतिहास और वैभवी विरासत की यादें ताजा हो आई; जो मेरे अंदर एक नई ताजगी और स्फूर्ति का आभास जगाये जा रही हैं| इसके लिए आपका धन्यवाद! - फूल मलिक

http://indianexpress.com/article/india/india-others/promise-to-end-female-foeticide-if-you-want-quota-narendra-modi-told-jats/

Wednesday, 1 April 2015

सुरेश रैना-प्रियंका चौधरी का विवाह और इससे "खाप-जिहाद" का कनेक्शन:


दोनों में कोई कनेक्शन नहीं|

इस मुद्दे के दो पहलू हैं; एक वो जो जाट युवा सोशल मीडिया पे "खाप-जिहाद" के नाम से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है और एक नव-भारत टाइम्स के पत्रकार जैसा मीडिया वर्ग का जो "रैना का ब्याहः कहां गई खाप पंचायत?" जैसे शीर्षकों से इस विवाह के बहाने भी खापों को कटघरे में ही खड़े करने की अपनी आदत से लाचार है|

पहला बिंदु, "खाप-जिहाद" है क्या? कुछ नादान कहूँ या भावुक जाट युवा, रैना और चौधरी की शादी में "खाप-जिहाद" का एंगल देख रहे हैं, जो उनकी नादानी के सिवाय कुछ नहीं हो सकता| "खाप-जिहाद" अंतर्जातीय विवाह नहीं है, अपितु "खाप-जिहाद" है:

1) मीडिया और एंटी-खाप ताकतों द्वारा खापों को हर स्तर पर तुच्छ करके दिखाना,
2) इनकी आलोचना करके इनमें विश्वास रखने वालों का मनोबल तोड़ना और
3) देश में हजारों-हजार गैर-सवैंधानिक धर्म, धर्मस्थलों-संस्थाओं और अन्य मान-मान्यताओं के होते हुए भी सिर्फ और सिर्फ खापों को ही मीडिया-कानून द्वारा हर जगह पे असवैंधानिक व् गैर-कानूनी बतला कर इनको मानने वालों में भय और अविश्वास का माहौल पैदा करना| यह है "खाप-जिहाद"। और यह लोग यह सब इस बात के बावजूद करते हैं कि भारत के "कस्टमरी लॉ (Customary Law)" के तहत खापें हमारे सविंधान का हिस्सा हैं|

अंतर-जातीय विवाह खापों का मुद्दा ना कभी इतिहास में था और ना आज है: दूसरा नवभारत-टाइम्स के पत्रकार महोदय जैसे बंधु सुनें कि खापों और जाटों में प्रेम-विवाह अथवा अंतर-जातीय विवाह ना जाटों का और ना ही खापों का कभी भी सार्वजनिक मुद्दा नहीं रहा, यह हमेशा से व्यक्तिगत पसंद-नापसंद और दोनों तरफ के परिवारों की अपनी सूझ-समझ का मामला रहा है| कुछ ऐतिहासिक व वर्तमान उदाहरणों के साथ मेरी इस बात की पुष्टि करता हुआ चलूँगा:

1) 1355 में तैमूरलंग की सेना को 40 किलोमीटर तक दौड़ा-दौड़ा कर मारने वाली व् चुगताई वंश के चार बड़े सरदारों को अकेले वीरगति देने वाली और उसी सेना के सेनापति मामूर को अढ़ाई घंटे तक मल्ल्युद्ध में छका के मारने वाली खाप-यौद्धेया “दादीराणी भागीरथी देवी जी महाराणी” ने एक जाटणी होते हुए भी बाकायदा उद्घोषणा करके पंजाब के महा-तेजस्वी “दादावीर रणधीर गुर्जर” से प्रेम-विवाह किया था|
 2) उसी काल में खाप-यौद्धेया “दादीराणी महादेवी गुर्जर” वीरांगना ने “दादावीर बलराम जी” नाम के जाट योद्धेय से स्वयंवर किया|
3) खाप-यौद्धेया वीरांगना “महावीरी रवे की लड़की” ने अपने समान दुर्दांत योद्धेय “दादावीर भद्रचन्द सैनी जी” से विवाह किया|
4) एक राजपूत जाति की खाप-यौद्धेया लड़की ने दादावीर कोली जाट वीर योद्धेय से विवाह किया|
5) इसी प्रकार भंगी कुल की तथा ब्राह्मण कुल की कन्याओं ने भी अपनी मनपसंद वीरों से स्वयंवर किये|
और यह सब विवाह बाकयदा खापों के सानिध्य में हंसी-ख़ुशी हुए थे|

और पत्रकार महोदय हालाँकि मैं किसी अपवाद से इंकार नहीं करता परन्तु आप जो बात कह रहे हैं कि खापों का जोर सिर्फ गरीबों पर चलता यह भी सत्य नहीं| खाप कोई धर्म या धार्मिक-स्थल नहीं हैं कि किसी को जाति-वर्ण के नाम पर प्रवेश निषेध की तख्ती लगा के रखते हों| देखिये कुछ आज के आधुनिक उदाहरणों के जरिये:

1) मेरी निडाना नगरी (मीडिया की भाषा में गाँव) जिला जींद हरियाणा में हमारे यहां एक छोटी जोत के जाट दादा ने एक बाल्मीकि (चूड़ा) जाति की लड़की (हमारी दादी) से विवाह किया| और आज उस परिवार की तीसरी पीढ़ी भी ठाठ से बसती है निडाना में| और वो भी बिना किसी ऊँच-नीच या छूत-छात के भेदभाव के|
2) अभी चार-पांच साल पहले ही गाँव का एक डूम जाति का लड़का एक हिन्दू ब्राह्मण की लड़की को ब्याह लाया तो गाँव के ब्राह्मण जाटों को हस्तक्षेप करने को बोले, तो गाँव के जाटों ने इसको दो परिवारों की सहमति का व्यक्तिगत मामला बताते हुए हस्तक्षेप से साफ़ मना कर दिया और वो जोड़ा भी आज गाँव में ही सुख से बसता है|
3) प्रेम-विवाह तो जाटों के यहां हर तीसरे घर में होते आये हैं| आज के दिन खुद मेरे परिवार-रिश्तेदारी में 6 जोड़े ऐसे हैं जिन्होनें प्रेम-विवाह किया हुआ है| एक जोड़े के तो आज पोता-पोती भी ब्याहने लायक हो गए हैं; और प्रेम-विवाह होने के बावजूद भी इस जोड़े का मर्द उनके गाँव का सरपंच तक बना| व्यक्तिगत मामला होने की वजह से नाम सार्वजनिक नहीं करता; पर किसी को वक्तिगत रूप से ज्यादा जानकारी चाहिए तो मुझे मैसेज या ईमेल कर सकता है|
4) अभी हाल ही में हरियाणा की बड़ी और विख्यात खापों में शामिल "सतरोल खाप" का किसी भी जाती में विवाह करने की खाप की तरफ से छूट का ऐतिहासिक फैसला तो आपने जरूर सुना होगा ना पत्रकार महोदय, परन्तु जब आपने मन ही खापों पे जहर उगलने का बना रखा हो तो कोई क्या कर ले आपका| एक बात और जोड़ दूँ, खाप के इस फैसले से सबसे ज्यादा आपत्ति समाज में धर्म को संचित करने वाली व् खुद को स्वघोषित अगदी मानने वाली जाति को ही हुई थी|

खापों की सिर्फ और सिर्फ सगोतीय विवाहों पर आपत्ति है क्योंकि वो हमारे समाज और सरंचना की रीढ़ की हड्डी वाली कस्टमरी लॉ (Customary Law) है, जो कि खुद भारतीय कानून की 'कस्टमरी लॉ" केटेगरी के तहत आरक्षित है|

हाँ अब शायद आप लोगों पर इन गैर-जिम्मेदाराना लेखों और प्रचारों के विरुद्ध खापों को कानूनी राय जरूर ले लेनी चाहिए|

खैर मीडिया ने तो इतनी आसानी से बाज आना भी नहीं है, परन्तु जाट युवा की जागरूकता और इन चीजों पर चर्चा करने की टीस को देखकर मुझे ख़ुशी हुई, "खाप-जिहाद" का गलत स्वरूप ले कर ही सही पर आप लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं| उम्मीद है कि मेरा यह लेख आपकी "खाप-जिहाद" की परिभाषा को लेकर जो राय है उसको सही परिपेक्ष्य में समझने में मदद करेगा|

एक और बात अगर "अंतर्जातीय-विवाहों" पर कुछ जाट-युवाओं को इस वजह से ज्यादा परहेज कि इससे जातिगत नश्ल खराब होती है तो वो पहले इस पर सोचें कि यह जो "बिहार-बंगाल-असम" से बहुएं आ रही हैं वो ज्यादा नश्ल खराब करेंगी या स्थानीय हरियाणा में अंतर्जातीय विवाह जो हो रहे हैं वो ज्यादा? और इस मामले कुछ रोकना ही चाहते हो तो पहले यह गैर-हरियाणवी नश्ल के हरियाणवी नश्ल से ब्याह को कैसे रोका जाए, इसपे सोचो|

अंत में सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी को उनके प्रेम-विवाह की असीम शुभकामनाएं| - फूल मलिक

Link to "रैना का ब्याहः कहां गई खाप पंचायत?" article:
http://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/delhi-junction/entry/suresh-raina-s-wedding-and-khap-panchayat

मेरे लिए मुग़ल के हरम में और हिन्दू के मंदिर में कोई फर्क नहीं!

मेरे लिए मुग़ल के हरम में और हिन्दू के मंदिर में कोई फर्क नहीं, लड़कियां दोनों के गृभगृह में जाती रही हैं, एक के यहां रक्कासा बन के तो एक के यहां देवदासी बनके|

खापलैंड पर रहने वाले लोगों को मंदिरों की इस क्रूरता का आभास इसलिए नहीं है क्योंकि यहां जाट और खाप रही हैं, वरना दक्षिण-पूर्व भारत की तरह आज खापलैंड पर भी बड़े-बड़े मंदिर होते और उनमें देवदासियां पल रही होती|

और क्योंकि एक जाट और खापधारा का वंशज होने के कारण, मैं धर्म की अति के इस क्रूर चेहरे को अच्छी तरह से समझने और परखने की काबिलियत रखता हूँ, इसीलिए अंधभक्त बनने से बचा हुआ हूँ| इसीलिए अगर आपको अपने पुरखों की मेहनत से कल और आज की देवदासी रहित हमारी इस खापलैंड धरा को आने वाले कल में भी स्वाभिमान के साथ कायम रखना है तो अपनी स्वछंद बुद्धि और विवेक से समाज की हर चीज को परखें, नापें-तोलें और उसकी योग्यतानुसार ही उसको अपने दिल-दिमाग-घर-परिवार और समाज में स्थान देवें| अपने बुजुर्गों का यह सकारात्मक इतिहास याद रखें और किसी भी चीज की इतनी अति ना होने देवें कि कल को हमारे पुरखे ही हमसे शर्मिंदा हों|

और जो खापलैंड के दलित जाटों को अपने लिए सबसे बुरा बताते हैं वो पहले एक बार दक्षिण-पूर्व भारत के मंदिरों की इस काली सच्चाई को देख आवें, जो आज कानून बनने के बाद भी छिपे-पर्दे में देवदासियों को पाल रहे हैं जिनमें 90% देवदासियां दलितों की बेटियां ही होती हैं और फिर वापिस आकर खापलैंड पर देखें| निसंदेह जो स्थिति आपकी आज है उससे बेहतर के आप हकदार हैं, परन्तु जब उधर घूम के देख के आओगे तो स्वत: ही कहोगे कि बाकी के भारत से तो खापलैंड का दलित सबसे मजबूत स्थिति में है| और इसका कारण सिर्फ एक ही है और वो है जाट और इसकी खाप प्रणाली, जिसने इन बकवासों से अपने समाज को बचाने के लिए सैंकड़ों युद्ध, उजड़ने और विरोध झेले हैं| और आज का जाट भी जरा अपने बुजुर्गों के बलिदानों से सींची इस धरा को आने वाले कल में क्या बनाना चाहता है, इस पर विचार करे और कम से कम अंधभक्ति से तो जरूर बचे| - फूल मलिक